उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: महाराष्ट्र के कारीगरों ने दिया 23 लाख की चोरी को अंजाम, पांच आरोपी गिरफ्तार

यूपी के मेरठ में एक सर्राफा कारोबारी की दुकान में चोरी हुई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस घटना को उसी के यहां काम करने वाले कारीगर और उसके कुछ साथियों ने मिलकर अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्वैलर्स की दुकान में चोरी.

By

Published : Aug 3, 2019, 11:58 AM IST

मेरठ: मामला जनपद के थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के सर्राफा बाजार का है. जहां गुरुवार को एक सर्राफा कारोबारी की दुकान से लगभग 23 लाख रुपए के सोने की चोरी हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई. जब पुलिस ने सारे पहलुओं पर जांच की तो पता चला कि सर्राफा कारोबारी के पास काम करने वाले कारीगर और उसके साथी ने ही नहीं मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने मुख्य कारीगर समेत अन्य चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ज्वैलर्स की दुकान में चोरी.

कैसे दिया घटना को अंजाम

जब पीड़ित सर्राफा कारोबारी ने अपने कारीगर से पूछा कि दुकान में ताला लगाया तो आरोपी ने ताला लगाया ही नहीं था. उसके बाद रात में करीब 12:00 बजे दो युवक पहुंचे. एक युवक ने शटर उठाया और अंदर चला गया जबकि दूसरा युवक वहीं बाहर खड़ा रहा. दो-तीन मिनटों में ही दोनों युवक तेजाब भरे बर्तन समेत सोना लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: चोरी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह गिरफ्तार, 500 ग्राम चरस भी बरामद

जानें पूरा मामला

  • जनपद के थाना देहली गेट क्षेत्र की है घटना.
  • गुरुवार को सर्राफा कारोबारी की दुकान में चोरी हो गई थी.
  • महाराष्ट्र के कारीगरों ने 23 लाख का सोना चुराया.
  • दुकान के मुख्य कारीगर और उसके साथियों ने चोरी की पटकथा रची थी.
  • पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके अन्य 4 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details