मेरठ: निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में धर्मांतरण के नाम पर बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा रहा है. देश की संस्कृति समाप्त करने के लिए ईसाई और बौद्धिस्ट कम्युनिटी काम कर रही है. उत्तराखंड सरकार ने साधु संतों के आग्रह पर धर्मांतरण पर कानून बनाने के लिए सहमति जता दी है, जिसके लिए जल्द ही उत्तराखंड की विधानसभा बिल पास कराकर कानून बनाया जाएगा.
आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने कहा- देश में धर्मांतरण के नाम पर हो रही बड़ी साजिश
निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने धर्मांतरण को लेकर कहा कि देश में धर्मांतरण के नाम पर बड़ी साजिश को अंजाम दिया जा रहा है. देश की संस्कृति समाप्त करने के लिए ईसाई और बौद्धिस्ट कम्युनिटी काम कर रही है.
वहीं, निरंजनी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद ने उत्तराखंड के मॉडल को देश में लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सभी राज्य सरकारें और केंद्र बलपूर्वक धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाएं. इसके साथ ही कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के साधु वाले गेटपर पर कहा कि 1 दिन चोली और भगवा पहनने से कोई साधु नहीं हो जाता, जो व्यक्ति जिस कर्म को करता है. उसे उसी कर्म को करना चाहिए.
यह भी पढ़ें-पश्चिमी हवाओं से बदला मौसम का रुख, दो दिन छाए रहेंगे बादल ठंड में भी होगा इजाफा