मेरठ:भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीटर पर पोस्ट किए गए कार्टून पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा की बातों को अब कोई गंभीरता से नहीं लेता. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सिर्फ सोशल मीडिया पर ही राजनीति कर रहे हैं. वहीं, जहां तक बात सपा नेताओं की है तो ये हवा हवाई बातें करने के लिए जाने जाते हैं. वहीं, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने वाहन कटान के लिए मशहूर सोतीगंज में हुई कार्रवाई पर संतोष जताया और कहा कि योगी राज में ही यह संभव हो सका.
सोमवार को मेरठ पहुंचे प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष ने जिले में आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं व स्थानीय पदाधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा कि देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. ऐसे में जरूरत है कि सूबे की योगी व केंद्र की मोदी सरकार के विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच जाया जाए और लोगों को जागरूक किया जाए.
इसे भी पढ़ें - उन्नाव रेप केस: पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बरी, जानें क्या है मामला