उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: आइजीआरएस पोर्टल पर लापरवाही करने पर 6 सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर सख्त रुख अपनाया है. दरअसल आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में देरी पर एसएसपी ने छह सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर कर दिया.

छह सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर.

By

Published : Aug 19, 2019, 8:16 PM IST


मेरठ:पुलिस ने अपने ही विभाग के कुछ पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने के चलते उन्हें लाइन हाजिर कर दिया. दरअसल आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाले प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में देरी पर एसएसपी ने छह सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर कर दिया. मुख्यमंत्री ने आइजीआरएस पोर्टल पर आने वाले प्रार्थना पत्रों का निस्तारण करने में लापरवाही बरतने पर 10 जिलों के डीएम और एसएसपी से जवाब तलब किया है.

छह सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर.

छह सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर

  • आइजीआरएस में लापरवाही के चलते छह एस आई लाइन हाजिर.
  • पोर्टल पर देरी से निस्तारण के चलते किए गए लाइन हाजिर.
  • 6 सब इंस्पेक्टरों को लाइन हाजिर करते हुए उनके विरुद्ध जांच बिठा दी गई.
  • मेरठ जिला आइजीआरएस की रैंकिंग में नंबर वन पर है.
  • मेरठ पुलिस भी इसी पोजीशन पर बनी रहना चाहती है.

पढें-मेरठ: सड़कों पर नमाज न पढ़ने के फरमान को लोगों ने किया स्वीकार

पुलिस अधिकारियों ने पोर्टल के जरिए थानों को भेजे जाने वाले प्रार्थना पत्र के जल्द निस्तारण के आदेश दिए. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आइजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों का निस्तारण तय समय पर किया जा रहा है, जिससे कि पीड़ित संतुष्ट हो सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details