मेरठ: पश्चमी उत्तर प्रदेश के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल बदन सिंह बद्दो के खिलाफ पहली बड़ी कार्रवाई की गई है. हाईकोर्ट के आदेश पर मेरठ पुलिस ने बद्दो के पंजाबीपुरा स्त्तिथ मकान को कब्जे में ले लिया है. भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने कोर्ट के आदेश पर चल अचल संपत्ति की कुर्की की है. पुलिस ने घर में रखे करोड़ों के सामान को अपने कब्जे में ले लिया है. कुर्की से पहले पुलिस अधिकारियों ने ढोल बजवाकर एलान कराया था कि इस कुर्की पर अगर किसी को आपत्ति हो तो वह अधिकारियों के सामने आकर अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. लेकिन गैंगस्टर बदन सिंह बद्दो के पक्ष मे कोई आगे नहीं आया.
बदन सिंह बद्दो के घर की कुर्की मामले को लेकर एसएसपी अजय कुमार साहनी से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदन सिंह बद्दो फरार चल रहा है. उच्च न्यायालय ने धारा 83 के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे. जिसके चलते बदन सिंह बद्दो की चल अचल संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई की गई है. पूरी प्रापर्टी को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है.
कोर्ट के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
बदन सिंह बद्दो जनपद मेरठ का अपराधी है, जो फतेहगढ़ जेल में सजा काट रहा था. 29 मार्च 2019 को फतेहगढ़ पुलिस बद्दो को न्यायालय में पेश करने के लिए गाजियाबाद लेकर आई थी. इस दौरान बदन सिंह बद्दो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. वर्तमान में बदन सिंह बद्दो के ऊपर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया हुआ है. पश्चमी उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बन चुका बदन सिंह बद्दो फरार चल रहा है. जिसके सबन्ध में मुकदमा लिखा हुआ है. पुलिस ने बदन सिंह बद्दो की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए हैं, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है. जिसके बाद उच्च न्यायलय ने बदन सिंह बद्दो के खिलाफ 82/83 की कार्रवाई करते हुए कुर्की के आदेश दिए हैं.