मेरठ:सोमवार को मेरठ के अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सौरभ चौधरी को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया. सौरभ चौधरी को दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सम्मानित किया. उत्तर प्रदेश के 5 खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार से नवाजा गया. सौरभ के अलावा मुजफ्फरनगर की अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिव्या काकरान भी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित की गईं.
खेल जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले उत्तर प्रदेश के पांच खिलाड़ियों को दिल्ली में खेल पुरस्कार से नवाजा गया. मेरठ के निशानेबाज सौरभ सहित यूपी के चार अन्य खिलाड़ियों को भी अर्जुन अवॉर्ड पुरस्कार मिला है. दिल्ली में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2020 के तहत खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
भारत सरकार की तरफ से खेल पुरस्कार 2020 का सम्मान समारोह सोमवार को दिल्ली में आयोजित किया गया था. इसमें खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. वहीं, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड सहित अर्जुन अवॉर्ड, द्रोणाचार्य अवॉर्ड और ध्यानचंद अवॉर्ड भी प्रदान किया.