मेरठ:जिले में खेल का सामान बनाने वाली कंपनी विनस स्पोर्ट्स में भीषण आग लग गई. आग लगने से कंपनी के गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो गया. आग इतनी भीषण थी कि दूसरे जिलों से अग्निशमन की गाड़ियां बुलानी पड़ी.
मेरठ: स्पोर्ट्स फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक - स्पोर्टस फैक्टरी में आग
यूपी के मेरठ जिले में एक स्पोर्ट्स फैक्ट्री में आग लग गई, जिससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
घटना मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के उद्योग पुरम इलाके की है, जहां विनस स्पोर्ट्स फैक्ट्री के गोदाम में देर रात आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इस फैक्ट्री के बराबर में पेंट की एक बड़ी फैक्ट्री भी है. अग्निशमन के अधिकारी आग बुझाने के हर संभव प्रयास करते दिखाई दिए. आग बढ़ती देख पूरे उद्योगपुरम इलाके की बिजली भी काट दी गई.
बता दें कि विनस स्पोर्ट्स मेरठ के जाने-माने स्पोर्ट्स कारोबारी अशोक भल्ला की कंपनी है, जिनकी भल्ला स्पोर्ट्स और होटल ब्रावुरा के नाम से कई बड़ी फर्म भी हैं. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने में मेरठ जिले के 10 फायर टेंडर लगाए गए. आसपास के जिलों से भी फायर टेंडर मंगाए गए, उसके बाद ही आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक आग से लाखों का सामान जलकर राख हो चुका था.
हालांकि आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है. आग से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. मौके पर कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही. अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही आग लगने के सही कारण का पता चलेगा.