उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Special Currencies Collection : फूटी कौड़ी से लेकर हजार रुपए तक के सिक्के, अनाेखे संग्रह ने अजय गोयल काे दी नई पहचान - सिक्काें औ नाेटाें का अनूठा कलेक्शन

मेरठ के अजय गाेयल के पास पुराने से पुराने सिक्काें और नाेटाें का अनूठा कलेक्शन (Special Currencies Collection) है. अपने पिता की तरह वह भी कई सालाें से इन्हें संजाेकर रखते चले आ रहे हैं.

मेरठ के अजय गोयल के पास हर भारतीय मुद्रा मौजूद है.
मेरठ के अजय गोयल के पास हर भारतीय मुद्रा मौजूद है.

By

Published : Feb 20, 2023, 1:28 PM IST

मेरठ के अजय गोयल के पास हर भारतीय मुद्रा मौजूद है.

मेरठ : जिले के अजय गोयल के पास पुराने से पुराने सिक्के और रुपयाें का संग्रह है. उनके पास कौड़ी, धेला, दमड़ी, पाई, पैसा आदि हैं. खास बात यह है कि आज तक जितने रुपए के भी नाेट सरकार की ओर से जारी किए गए हैं, सभी उनके पास हैं. अजय गोयल खास चीजाें काे संजाेकर रखते हैं. उनके पास एक हजार रुपये तक के सिक्के, देश में अलग-अलग रियासत द्वारा जारी किए सिक्के, सभी गवर्नर के सिग्नेचर वाले नोट के अलावा 82 देशों के प्रचलित नोट भी हैं.

जिले के मूल निवासी अजय गोयल एक व्यापारी हैं. वह पेंट्स का कारोबार करते हैं. अपने अनोखे शौक की वजह से आज उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली है. उनके पास 25 रुपए, 75 रुपए, सवा सौ रुपये, 150 रुपए, 450 रुपए और हजार रुपए के सिक्के हैं. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान अजय गोयल ने बताया कि उनके पिताजी को जब भी कोई अलग सी चीज दिखती थी तो वह ऐसी चीजों को सहेज लिया करते थे. पिता की तरह उन्हें भी यह शौक लग गया.

मेरठ के अजय गाेयल काे पुराने सिक्काें और नाेटाें के कलेक्शन का शौक बचपन से है.

हर भारतीय मुद्रा है मौजूद :अजय गोयल बताते हैं कि फूटी कौड़ी से लेकर आज तक जो भी भारतीय मुद्रा जारी हुई, वह उनके पास है. अशोक गोयल सिलसिलेवार ढंग से बताते हैं कि सबसे पहले भारतीय मुद्रा में चलन में क्या आया था, उसके बाद क्या बदलाव आए. उनके पास जिस-जिस गवर्नर ने जो नोट जारी किए हैं, वह भी उनके पास है. एक रुपए पर जितने भी वित्तनियंत्रकों ने सिग्नेचर किए, हर वह नोट उनके पास मौजूद है.

मेरठ के अजय गाेयल के पास कई तरह के स्मारक सिक्के भी मौजूद हैं.

स्मारक सिक्कों का भी है संग्रह :अजय गोयल खास ढंग से हर नोट को संजोकर रखते हैं. 25 रुपये के सिक्के से लेकर एक हजार रुपये तक के खास स्मारक सिक्के सरकार की ओर से जारी किए गए थे, वह भी उनके पास है. 1917 में जारी एक रुपए का सिक्का भी उनके पास है. 82 देशों की विदेशी मुद्रा भी उनके पास है. हालांकि वह बताते हैं कि वह कभी विदेश नहीं गए लेकिन उनके जो भी मित्र या अन्य लोग सम्पर्क में होते हैं तो उन्हें लाकर वहां की करेंसी संग्रह के लिए दे जाया करते थे. पैसों के चूरे से बनी खास ब्रिक भी उनके पास है. वह बताते हैं कि जब भी कोई स्मारक सिक्का जारी होता है यो वह भी उन तक पहुंच जाता है, इसके लिए उन्होंने जो संस्थाएं देश में हैं, वहां पंजीकरण कराया हुआ है.

मेरठ के अजय गाेयल के पास सिक्काें और नाेटाें का कलेक्शन है.

पत्नी को होता है गर्व :अजय गोयल की पत्नी संगीता गोयल कहती हैं कि पहले तो वह कुछ समझ नहीं पाती थीं और सोचती थी कि पता नहीं उनके पति ऐसा क्यों करते हैं, लेकिन अब जब देखते हैं ताे काफी अच्छा लगता है. इस खास शौक से पति काे अलग पहचान मिल चुकी है. वह कहती हैं कि पति अपने इस शौक के लिए पैसा भी खूब खर्च करते हैं. बस उन्हें एक बार यह मालूम हो जाए कि कुछ ऐसा कहीं से उन्हें मिल सकता है जो उनके पास नहीं है, ताे वह हर हाल में उसे जुटाने में जुट जाते हैं. अजय गोयल के पास जयपुर,कच्छ ,उदयपुर, इंदौर कश्मीर समेत अनर्कों रियासतों की मुद्राएं हैं. अजय गोयल कहते हैं कि अब वह अपने इस शौक को गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्डस में दर्ज करवाने के लिए आवेदन करेंगे.

यह भी पढ़ें :Actress Archana Gautam आ रहीं अपने शहर मेरठ, वीडियो शेयर कर फैंस को मिलने के लिए बुलायाOne t

ABOUT THE AUTHOR

...view details