मेरठ: जनपद के मवाना तहसील क्षेत्र से मंगलवार को सनसनीखेज मामला सामने आया था. यहां एक विवाहिता ने अपने ससुरालीजनों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके ससुराल के लोग एक शख्स के साथ अवैध तरीके से नोएडा में हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हैं. उन्होंने एक पाकिस्तानी को पहना दे रखी है, जिसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया है. इस संबंध में पीड़िता ने शिकायती पत्र देकर जांच की मांग की थी.
वहीं, अब एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने इस मामले से पर्दा उठाया है. एसपी देहात केशव कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले की अभी तक की जांच में कोई भी पाकिस्तानी कनेक्शन सामने नहीं आया है. एसपी ने बताया कि हथियारों की तस्करी के मुद्दे पर भी गहनता से जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि पीड़िता और उसके पति के बीच दांपत्य विवाद है, जिसको लेकर तमाम तरह के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं. इन सभी आरोपों पर भी जांच की जा रही है. इसके अलावा एलआईयू तंत्र को भी इस मामले की सत्यता जानने के लिए एक्टिव किया गया है.
दरअसल, थाना मवाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती की शादी 2013 में जिला गौतमबुद्धनगर के थाना जारचा क्षेत्र के रहने वाले एक शख्स से हुई थी. महिला का आरोप है कि उसके ससुराल पक्ष के लोग एक पाकिस्तानी नागरिक अफसर अली के साथ मिलकर अवैध हथियार, असलाह और बारूद का काला कारोबार करते हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तानी नागरिक गैरकानूनी तरीके से उसके ससुराल में रह रहा है, जिसने भारतीय नागरिकता के कागजात भी बनवा लिए हैं. पीड़िता का ये कहना है कि जब उसने अपने ससुराल वालों के इस काले कारोबार के खिलाफ आवाज उठाई तो उन्होंने उसे और उसकी दो मासूम बेटियों को जान से मारने की कोशिश की. साथ ही देवर व जेठ के साथ-साथ उस पाकिस्तानी नागरिक अफसर अली ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया.