मेरठःजिले के पीडब्ल्यूडी ऑफिस (PWD office meerut) में गुरुवार को सपा विधायक अतुल प्रधान ने जमकर हंगामा किया. विधायक लोक निर्माण विभाग में जिले की खराब सड़कों की शिकायतों को लेकर पहुंचे थे, जिसके बाद वो पीडब्ल्यूडी ऑफिस में ही अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए. इस दौरान सपा विधायक ने सड़क पर जगह-जगह हुए गड्ढे को ठीक कराने के लिए पीडब्ल्यूडी चीफ राजीव कुमार के पैर छूने की कोशिश की. हालांकि वह पैर छू नहीं सके.
विधायक अतुल प्रधान के अनुसार मेरठ में खराब सड़कों की शिकायत वह पिछले काफी समय से कर रहे हैं लेकिन इन शिकायतों के बावजूद अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है. पीडब्ल्यूडी ऑफिस में प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री ने गड्ढा मुक्त सड़क के निर्देश जारी किए थे. बजट भी जारी कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी अब तक काम शुरू नहीं किया गया है. लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं और उसके बाद भी लोक निर्माण विभाग, मुख्यमंत्री और जनप्रतिनिधियों का आदेश निर्देश मानने को तैयार नहीं है.