उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा विधायक अतुल प्रधान दिखे फिल्मी स्टाइल में, गाड़ी की सनरूफ पर खड़े होकर निकाला काफिला - मेरठ में गुर्जर समाज

सरधना विधायक अतुल प्रधान (MLA Atul Pradhan) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक एक अंडर पास से गाड़ी की सनरूफ से बाहर खड़े होकर फिल्मी स्टाइल में हाथ हिलाते हुए दिख रहे हैं.

प

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 11, 2023, 10:09 AM IST

मेरठ:उत्तर प्रदेश की सरधना विधानससभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो अपलोड किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक एक अंडर पास से गुजर रहे हैं. जिनके पीछे गाड़िया का काफिला चल रहा है. जिस पर दिल्ली पुलिस ने विधायक को नोटिस जारी किया है.

सरधना विधानसभा सीट से विधायक अतुल प्रधान का एक वीडियो सुर्खियों में है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक अतुल प्रधान एक अंडर पास से गुजर रहे हैं. उनके पीछे भी काफी गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. यह वायरल वीडियो 8 अक्टूबर का बताया जा रहा है. विधायक दिल्ली के जंतर मंतर पर गुर्जर समाज के एक एक मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे. इस दौरान विधायक के काफिले में कई गाड़ियां काफिले में शामिल थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक की अपनी गाड़ी की सनरूफ से बाहर खड़े होकर फिल्मी स्टाइल में हाथ हिलाते हुए अपने साथियों से बात कर रहे हैं.

विधायक अतुल प्रधान के काफिले में लोग हूटिंग भी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिस कारण लंबा जाम लग गया. यह वीडियो स्वयं विधायक ने भी सोशल मीडिया पर खुद शेयर किया है. सूत्रों के मुताबिक यह वीडियो दिल्ली में प्रगति मैदान के समीप के अंडर पास का है. वीडियो में अतुल प्रधान सनरूफ ओपन गाड़ी में ट्रैफिक नियम कायदों की अनदेखी कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर नोटिस जारी के किया है. वहीं, इस बारे में सरधना विधायक से बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका है.

यह भी पढे़ं- सपा विधायक अतुल प्रधान बोले, भाजपा जीतने के लिए निकाय चुनाव 2023 में करा सकती है दंगा


यह भी पढे़ं- पुलिस की पिटाई से मौत पर सपा ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- मध्यप्रदेश की घटना से पता चलती है इनकी मानसिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details