मेरठ:उत्तर प्रदेश की सरधना विधानससभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो अपलोड किया है. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में विधायक एक अंडर पास से गुजर रहे हैं. जिनके पीछे गाड़िया का काफिला चल रहा है. जिस पर दिल्ली पुलिस ने विधायक को नोटिस जारी किया है.
सरधना विधानसभा सीट से विधायक अतुल प्रधान का एक वीडियो सुर्खियों में है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक अतुल प्रधान एक अंडर पास से गुजर रहे हैं. उनके पीछे भी काफी गाड़ियां रेंग-रेंग कर चल रही हैं. यह वायरल वीडियो 8 अक्टूबर का बताया जा रहा है. विधायक दिल्ली के जंतर मंतर पर गुर्जर समाज के एक एक मीटिंग में शामिल होकर लौट रहे थे. इस दौरान विधायक के काफिले में कई गाड़ियां काफिले में शामिल थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक की अपनी गाड़ी की सनरूफ से बाहर खड़े होकर फिल्मी स्टाइल में हाथ हिलाते हुए अपने साथियों से बात कर रहे हैं.