उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: सपा नेताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर किया सरकार का विरोध - up news

जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार के इस्तीफा देने को लेकर नारे भी लगाए. सपा नेताओं ने प्रदेश सरकार पर महिला सुरक्षा और डायल 100 जैसी सुविधाओं को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया.

सपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे.

By

Published : Jun 16, 2019, 2:25 PM IST

मेरठ: जिले में सपा नेताओं ने सरकार का विरोध जताने का एक अनोखा तरीका अख्तियार किया है. सपा नेताओं ने भैंस के आगे बीन बजाकर सरकार का विरोध जताया. इस दौरान सपा नेता परमिंदर सिंह यीशु ने कहा कि भाजपा के अहंकारपूर्ण आचरण के चलते प्रशासन पंगु हो गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है.

सपा नेताओं ने सरकार के खिलाफ लगाए नारे.

क्या है मामला

  • समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी परमिंदर सिंह यीशु ने प्रदेश सरकार और राज्यपाल के खिलाफ प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान उन्होंने भैंस के आगे बीन बजाकर अपना विरोध जताया.
  • परविंदर यीशु सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डायल 100, 1090 सेवा को बर्बाद कर दिया है.
  • भाजपा के अहंकारपूर्ण आचरण के चलते प्रशासन पंगु हो गया है.

पुलिस का मनोबल गिर चुका है. प्रदेश सरकार अपराध पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. अपराधियों को जेल जाने का कोई भय नहीं रह गया है. माफियाओं और अफसरशाहों के गठजोड़ से अपराधियों के धंधे बेखौफ चल रहे हैं.
-परमिंदर सिंह यीशु, सपा नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details