उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

JEE Main Result 2022 : मेरठ के सौमित्र गर्ग बने टॉपर, खुशी का माहौल - राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी

जेईई मेंस (JEE Main Result 2022) के दूसरे सेशन का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें मेरठ के सौमित्र गर्ग ने टॉप किया है. प्रदेश में सौमित्र ने टॉप करके मेरठ के साथ साथ परिवार का भी नाम रोशन किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2022, 9:33 PM IST

मेरठ : जेईई मेंस (JEE Main Result 2022) के दूसरे सेशन का रिजल्ट घोषित किया गया है, जिसमें मेरठ के सौमित्र गर्ग ने टॉप किया है. प्रदेश में सौमित्र ने टॉप करके मेरठ के साथ साथ परिवार का भी नाम रोशन किया है. बता दें कि मानकों के आधार पर सौमित्र को देश में प्रथम घोषित किया गया है.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (National Examination Agency) ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस का रिजल्ट सोमवार को जारी किया. जिसमें मेरठ के टीपीनगर की गुलमोहर पार्क कॉलोनी में रहने वाले सौमित्र गर्ग ने प्रदेश में पहली रैंक हासिल की. व्यवसायी हरीश गर्ग के पिता ने बताया कि वे बेहद खुश हैं, उन्होंने बताया कि सौमित्र ने 12th दिल्ली पब्लिक स्कूल से किया था. सौमित्र पढ़ाई के प्रति बेहद ही डेडिकेटेड है, उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. सौमित्र ने बताया कि अप्रैल 2021 में उनकी क्लास शुरू हुई थी. तब से निरंतर ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी में लगे थे.

यह भी पढ़ें : शासन के महत्वपूर्ण विभाग के रिकॉर्ड में दिनेश शर्मा डिप्टी सीएम तो स्वामी प्रसाद मौर्य अभी भी मंत्री

सौमित्र का कहना है कि सिर्फ पढ़ाई के लिए ही सोशल मीडिया का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि यही वजह है कि वे भटके नहीं और ईमानदारी से मेहनत से पढ़ाई की. सौमित्र का कहना है कि उनका पसंदीदा विषय गणित है. सौमित्र ने पहले सत्र में भी 300 में से पूरे 300 अंक हासिल किए थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details