मेरठ:जिले के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Result 2022) में पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. सौमित्र गर्ग के परिजनों ने बताया कि देश में 14 बच्चों ने 100 में से 100 नंबर लाकर टॉप किया है, उनमें से एक सौमित्र गर्ग भी हैं. मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले सौमित्र की इस कामयाबी से सभी बेहद खुश हैं.
परिजनों ने बताया कि अब अगस्त में एडवांस की परीक्षा होगी. उसके बाद फाइनल रिजल्ट आएगा, लेकिन जिस तरह से मेन्स एग्जाम में सौमित्र देश के चौदह मेधावी टीम में शामिल हुए हैं, ऐसें में अब सभी की आशाएं उनसे और बढ़ गई हैं. मेन्स में शानदार रिज़ल्ट लाने के बाद सौमित्र के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा भी पहुंचे और सौमित्र को शुभकामनाएं दीं. भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने छात्र सौमित्र गर्ग को मोतियों की माला पहना कर स्वागत अभिन्दन किया. विनीत शारदा ने कहा कि सौमित्र पर पूरे मेरठ को नाज है.