उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

JEE Mains Result 2022: मेरठ के सौमित्र गर्ग ने किया यूपी टॉप, देश में 13वां स्थान

मेरठ के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Result 2022) में उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. देश में 14 बच्चों ने 100 में से 100 नंबर लाकर टॉप किया है, उनमें से एक सौमित्र गर्ग भी हैं.

मेरठ के सौमित्र गर्ग ने किया यूपी टॉप
मेरठ के सौमित्र गर्ग ने किया यूपी टॉप

By

Published : Jul 11, 2022, 10:56 PM IST

मेरठ:जिले के रहने वाले सौमित्र गर्ग ने जेईई मेन परीक्षा (JEE Mains Result 2022) में पूरे उत्तर प्रदेश में टॉप किया है. सौमित्र गर्ग के परिजनों ने बताया कि देश में 14 बच्चों ने 100 में से 100 नंबर लाकर टॉप किया है, उनमें से एक सौमित्र गर्ग भी हैं. मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर के रहने वाले सौमित्र की इस कामयाबी से सभी बेहद खुश हैं.

परिजनों ने बताया कि अब अगस्त में एडवांस की परीक्षा होगी. उसके बाद फाइनल रिजल्ट आएगा, लेकिन जिस तरह से मेन्स एग्जाम में सौमित्र देश के चौदह मेधावी टीम में शामिल हुए हैं, ऐसें में अब सभी की आशाएं उनसे और बढ़ गई हैं. मेन्स में शानदार रिज़ल्ट लाने के बाद सौमित्र के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बीजेपी नेता विनीत अग्रवाल शारदा भी पहुंचे और सौमित्र को शुभकामनाएं दीं. भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने छात्र सौमित्र गर्ग को मोतियों की माला पहना कर स्वागत अभिन्दन किया. विनीत शारदा ने कहा कि सौमित्र पर पूरे मेरठ को नाज है.

इसे भी पढ़ें-JEE Main Result 2022: जेईई मेन का रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक

टीपीनगर की गुलमोहर पार्क कॉलोनी के रहने वाले सौमित्र गर्ग के पिता सुधीर गर्ग व्यापारी हैं. परिवार में माता रेखा गर्ग और बड़े भाई सौरभ गर्ग हैं. सुधीर गर्ग का फर्नीचर का कारोबार है. सौमित्र ने 12वीं के पेपर बागपत रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल से दिए हैं. उनका रिजल्ट आने वाला है. जेईई मेन परीक्षा में 8.7 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया, जबकि 7.69 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. आईआईटी जेईई मेंस के रिजल्ट में मेरठ के सौमित्र गर्ग ने 100 परसेंटाइल लाकर पूरे प्रदेश में टॉप किया है. इसके अलावा कई दूसरे विद्यार्थियों ने भी 99 फीसदी से अधिक परसेंटाइल प्राप्त किया है. सौम्य नामदेव ने 99.4808, सिद्धार्थ अग्रवाल ने 99.4147, ओम गुप्ता ने 98.8646 परसेंटाइल प्राप्त किया है. सी-3 क्लास के छात्र रिदिक ने 99.62 परसेंटाइल प्राप्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details