मेरठ: जिले के पल्लवरपुरम थाना क्षेत्र में दारोगा के बेटे ने युवक को बुरी तरह पीटा है. ब्याज के पैसों में देरी होने पर युवक को साथियों के साथ मिलकर दारोगा के बेटे ने जमकर पीटा है. आरोपी ब्याज पर पैसे देने और इलाके में सट्टेबाजी करता था. पुलिस जांच करने के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है.
ब्याज के पैसे न देने पर युवक की पिटाई. जानें क्या है पूरा मामला
- पल्लवरपुरम इलाके में दारोगा के बेटे की गुंडई का मामला सामने आया है.
- ब्याज के पैसों में देरी होने पर साथियों के साथ मिलकर युवक को पिटा.
- घायल युवक चोटों के निशान लेकर सीधा एसएसपी ऑफिस पहुंचा.
- एसएसपी से शिकायत के बाद पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.
- आरोपी ब्याज पर पैसे देने और इलाके में सट्टेबाजी का काम करता है.
पूरा मामला पल्लवपुरम क्षेत्र का है जहां पीएसी में तैनात दारोगा के बेटे पर एक युवक के साथ मारपीट का आरोप लगा है. इसके बाद आज पीड़ित युवक हाथों पर चोटों के निशान लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा. युवक की मानें तो ब्याज के पैसे में देरी होने पर दारोगा के बेटे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर उसको बुरी तरह से पीटा है.
हमने पैसे ले रखे थे और समय पर ब्याज भी दे रहे थे. इस बार पैसे देने में लेट हो गए तो हमें बुलाकर हमारे साथ योगेश ने मारपीट की है. वह सट्टा और ब्याज पर पैसे देने का काम करता है.
अजय, पीड़ित
पीड़ित ने एक आवेदन दिया है. उसकी जांच के लिए संबंधित थाने को भेजा गया है और जांच के बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
राम अर्ज, एसपी क्राइम