उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पहले की युवक की हत्या फिर 15 किमी दूर घसीटकर फेंका शव - मेरठ समाचार

मेरठ में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवक शव को देखने के बाद और मौके पर मिले निशान से पता चला कि शव को करीब 15 किमी दूर तक किसी वाहन से घसीटकर यहां तक लाया गया था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अविनाश पांडेय, एसपी देहात

By

Published : Sep 25, 2019, 3:27 PM IST

मेरठःजिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया. युवक की शिनाख्त मुकुल निवासी देवलोक कॉलोनी हापुड़ के रूप में हुई है. छानबीन में पता चला कि युवक की हापुड़ जिले की सीमा में हत्या कर शव 15 किमी थाना खरखौदा क्षेत्र में फेंका गया है. इस दौरान शव घसीटकर यहां तक लाया गया है.

देखें वीडियो.

15 किमी घसीटकर लाया गया शव

  • मृतक की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार मुकुल पुत्र स्वर्गीय प्रेमचन्द के रूप में हुई.
  • मुकुल के पिता प्रेमचंद फौज से रिटायर्ड थे और कई वर्ष पहले उनकी मौत हो चुकी है.
  • परिजनों ने बताया कि वह सोमवार शाम से लापता था. काफी तलाश के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला.
  • मंगलवार को एक अज्ञात शव हापुड़-बुलंदशहर बाईपास पर मिला, जिसकी शिनाख्त मुकुल के रूप में हुई.
  • ग्रामीणों का कहना है कि शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि जैसे उसे जहां हत्या की गई वहां से घसीटकर यहां फेंका गया है.
  • मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है, जांच में वह मुकुल के दोस्त की निकली, जिसे दो दिन पहले वह दोस्त से लेकर आया था.

मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. सर्विलांस के माध्यम से कुछ तथ्य हाथ लगे हैं, जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
-अविनाश पांडेय, एसपी देहात

ABOUT THE AUTHOR

...view details