उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: बेटे ने डंडे से पीटकर पिता को उतारा मौत के घाट - बेटे ने पिता की हत्या की

उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेटे ने पिता की पीट पीटकर हत्या कर दी. हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
बेटे ने पिता की हत्या की

By

Published : Apr 2, 2020, 10:28 PM IST

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के खिलाफ, उसके बड़े भाई ने रिपोर्ट दर्ज करायी है. फिलहाल हत्या करने की वजह का पता नहीं चल सका है.

जानें पूरा मामला

  • मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है. जहां एक बेटे ने अपने पिता की डंडे से पीटकर हत्या कर दी.
  • मृतक किशन सिंह खेती करता था. किशन सिंह के चार बेटे है जो अलग-अलग रहते हैं.
  • ग्रामीणों के अनुसार उसके तीसरे बेटे हेमंत की पत्नी बबली ने उसको घर से गायब देखा तो वह उसको खोजने लगी.
  • वह पति हेमंत को ढूंढते हुए अपने घर में पहुंची तो वहां उसके ससुर का एक कमरे में शव पड़ा था.
  • सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव की जांच पड़ताल की.
  • मृतक के गले में एक पैंट भी लिपटी थी, जिससे अंदेशा जताया गया कि गला दबाकर भी मारने का प्रयास किया गया.

पुलिस ने हेमंत की तलाश की तो वह अपने ही घर में छिपा मिला. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपने पिता की हत्या की बात कबूल कर ली.

शव को पोस्टमार्टम के ​लिए भेज दिया गया है. मृतक किशन सिंह के बड़े बेटे चक्रेश ने आरोपी भाई के खिलाफ पिता की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
आनंद मिश्रा, इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details