मेरठ: जिले में हॉस्पिटल मालिक की गोलियां बरसाकर हुए हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. पुलिस के खुलासे में कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक यशपाल चौधरी का बेटा ही है. संपत्ति के लालच में बेटे ने भाड़े के शूटरों को हायर कर पिता पर गोलियां बरसाकर हत्या करवाई थी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बेटे के साथ शूटर और एक अन्य को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक, कपड़े और पिस्टल बरामद हुई है.
दरअसल, 30 जून की रात को यशपाल चौधरी अपने धर्म कांटे पर सो रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने सो रहे यशपाल पर गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी. पुलिस को इस पूरे मामले में एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. पुलिस को जांच पड़ताल में पता लगा के मृतक यशपाल का बेटा नरेंद्र अपने बाप के सबसे ज्यादा करीब है, लेकिन गुस्से में यशपाल नरेंद्र को दी हुई संपत्ति और पैसे वापस लेने की धमकी दिया करते थे. यह डर नरेंद्र को सताता था. इस डर को खत्म करने के लिए नरेंद्र ने एक हैरत में डाल देने वाली साजिश रची. उसने भाड़े के शूटर मुनव्वर अली से संपर्क कर, एक नूर आलम नामक शूटर को हायर किया.
संपत्ति के लालच में कलयुगी बेटे ने करवाई थी पिता की हत्या
मेरठ जिले में हॉस्पिटल मालिक यशपाल चौधरी की गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड का पुलिस ने शनिवार को सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. पुलिस के खुलासे में कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतक यशपाल चौधरी का बेटा ही है. फिलहाल, पुलिस ने इसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज रही है.
पुलिस के अनुसार हत्या की कीमत 50,000 हजार रुपये और पहले से उसपर कर्जे को चुकाने को लेकर तय हुई. षड्यंत्रकारी बेटे नरेंद्र ने शूटरों को अपने पिता की लोकेशन और सोने का वक्त शूटरों को बताया. जिसके बाद शूटर धर्म कांटे पर पहुंच कर यशपाल पर गोलियां बरसा दीं. पुलिस ने बताया है कि बेटा नरेंद्र, यशपाल से ज्यादा संपत्ति लेना चाहता था और हॉस्पिटल भी खुद ही चलाना चाहता था इसी लालच में उसने अपने बाप की भाड़े के शूटरों को सुपारी देकर हत्या कराई है. फिलहाल, पुलिस ने इसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें जेल भेज रही है.