उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: मोबाइल पर मिल रही मौसम की सटीक जानकारी, 25 लाख किसानों को फायदा - मेरठ का मौसम

पश्चिमी यूपी के किसानों को मौसम की सटीक जानकारी उनके मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिए दी जा रही है. इस सुविधा का लाभ पश्चिमी यूपी के करीब 25 लाख किसान उठा रहे हैं.

ETV BHARAT
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : Feb 25, 2020, 9:24 PM IST

मेरठ: मौसम की सटीक जानकारी पश्चिमी यूपी के किसानों को दी जा रही है. किसानों को इसका काफी लाभ मिल रहा है. किसानों को ये जानकारी उनके मोबाइल फोन पर मौसम विभाग उपलब्ध करा रहा है. पश्चिमी यूपी के किसानों को मेरठ स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के माध्यम से यह जानकारी पहुंचाई जा रही है.

अब मोबाइल पर मौसम की सटीक जानकारी

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. यूपी शाही से ईटीवी भारत ने बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि, किसानों को एसएमएस पोर्टल के माध्यम से मौसम की सटीक जानकारी पहुंचाई जाती है. मौसम की जानकारी मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर किसानों को सप्ताह में दो बार दी जाती है.

पढ़ें: सौंदर्य, उन्नति और नवीन का दूसरा नाम है 'ऋतुराज वसंत', दुल्हन की तरह सजती है धरती

आगे डॉ यूपी शाही ने बताया कि, विशेष परिस्थितियों में मौसम की जानकारी तत्काल किसानों को उपलब्ध कराई जाती है. किसान भी समय से मौसम की जानकारी मिलने पर अपनी फसलों का सही प्रबंधन कर रहे हैं. इस कारण प्रतिकूल मौसम की वजह से उनकी फसलों में अधिक प्रभाव नहीं होता. बारिश के मौसम में समय से बारिश का पूर्वानुमान मिलने पर किसानों को सिंचाई का लाभ हो रहा है. कोहरा छाने की भी समय से जानकारी मिलने से किसान अपनी फसलों का उचित प्रबंधन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details