मेरठ : एक ओर जहां कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियों को लेकर ड्राई रन चल रहा है, वहीं मेरठ के महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अनोखी पहल की है. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन गृह विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर गौरी के द्वारा कराया गया. इस प्रतियोगिता में गृह विज्ञान की छात्राओं ने कोरोना वैक्सीन से संबंधित स्वनिर्मित स्लोगन बनाए. इसके अलावा महाविद्यालय में कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.
महिला कॉलेज में कोरोना वैक्सीन पर हुई स्लोगन प्रतियोगिता - शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय
एक ओर जहां कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियों को लेकर ड्राई रन चल रहा है, वहीं मेरठ के महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने अनोखी पहल की है. शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग की ओर से सोमवार को स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के जरिए छात्राओं ने कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों को जागरूक भी किया.
आपको बता दें कि शहीद मंगल पांडे महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ दिनेश चंद्र के नेतृत्व में कोरोना वैक्सीन पर स्लोगन बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई. प्रधानाचार्य ने सभी छात्राओं को कोरोना वैक्सीन के वैज्ञानिक तथ्य को बताया, साथ ही छात्राओं से वैक्सीन को लेकर समाज में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया. गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरी ने छात्राओं को बताया कि इन दिनों कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की भ्रातियां फैलाई जा रही हैं. डॉक्टर गौरी ने समझाया कि सोशल मीडिया पर फैल रही वैक्सीन को लेकर अफवाहों पर ध्यान न दें. सभी लोग वैक्सीन का खुले दिल से स्वागत करें, यह हमारे ही नहीं हमारे देश के लिए गर्व की बात है.