अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना में चल रहा है. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है.
पीड़िता सरोज कुमारी पत्नी गुड्डू ने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी, तभी गांव के धर्मेंद्र पुत्र रामखेलावन नहर की तरफ से आए और भद्दी-भद्दी गालियां देकर कहने लगे कि अभी तुम्हारे पति को एक ही बार मारा है और इस बार जिंदा नहीं छोडूंगा. इतने पर उनके परिवार के कई लोग लाठी-डंडे के साथ वहां पहुंच गए और हमला कर दिया. मेरे पति जब दरवाजे पर पहुंचे तो इन लोगों ने उनको भी घेरकर पीटना शुरू कर दिया. इस हमले में मेरे पति के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.