उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 6 घायल - मेरठ क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के अमेठी में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहा है.

मेरठ में मामूली विवाद में जमकर मारपीट.
मेरठ में मामूली विवाद में जमकर मारपीट.

By

Published : Mar 27, 2020, 7:06 PM IST

अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के रुदौली गांव में मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें दो महिलाओं समेत 6 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुसाफिरखाना में चल रहा है. पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं दूसरे पक्ष ने पुलिस पर एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाया है.

पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया.

पीड़िता सरोज कुमारी पत्नी गुड्डू ने आरोप लगाया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वह अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी, तभी गांव के धर्मेंद्र पुत्र रामखेलावन नहर की तरफ से आए और भद्दी-भद्दी गालियां देकर कहने लगे कि अभी तुम्हारे पति को एक ही बार मारा है और इस बार जिंदा नहीं छोडूंगा. इतने पर उनके परिवार के कई लोग लाठी-डंडे के साथ वहां पहुंच गए और हमला कर दिया. मेरे पति जब दरवाजे पर पहुंचे तो इन लोगों ने उनको भी घेरकर पीटना शुरू कर दिया. इस हमले में मेरे पति के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं.

सीओ मुसाफिरखाना संतोष कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. वहीं पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि दूसरे पक्ष का आरोप है कि पुलिस उनकी तहरीर पर मुकदमा नहीं दर्ज कर रही है.

ये भी पढ़ें-मेरठ: लॉकडाउन को लेकर शहर कारी ने लोगों से घरों में ही नमाज पढ़ने की अपील की

ABOUT THE AUTHOR

...view details