मेरठ:अपनी सुरीली सूफियाना आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले मशहूर पार्श्व गायक कैलाश खेर बुधवार को एक कार्यक्रम में शिरकत करने मेरठ पहुंचे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने एक के बाद एक अपने कई गीतों की प्रस्तुति दी. कैलाश खेर को अपने बीच गुनगुनाता देखकर लोग झूम उठे. बता दें कि कैलाश खेर एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर मेरठ आए थे.
गायक कैलाश खेर के गीतों पर झूमे लोग, एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे मेरठ
मशहूर पार्श्व गायक कैलाश खेर एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उनके एक से बढ़कर एक गीतों पर लोग जमकर झूमे.
कैलाश खेर के पिता पंडित मेहर सिंह खेर पुजारी थे और अक्सर घरों में होने वाले इवेंट में ट्रेडिशनल फोक सॉन्ग गाया करते थे. कैलाश खेर ने बचपन में पिता से ही संगीत की शिक्षा ले ली थी. लेकिन, वह बॉलीवुड गाने सुनना पसंद नहीं करते थे. कैलाश खेर 18 भाषाओं में गाने गा चुके हैं. कैलाश खेर ने सिर्फ बॉलीवुड में 300 से अधिक गाने गाए हैं. कैलाश को अपने गानों के लिए दर्जनों अवार्ड मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें:भारतीय मूल की अमेरिकन मॉडल ने बनारस को बताया डरावना शहर, VIDEO पर लोगों ने घेरा तो मांगी माफी