मेरठ: कमिश्नरी पर धरना दे रहे त्यागी समाज के नेताओं ने बड़ा ऐलान किया है कि शुक्रवार को त्यागी समाज मेरठ के सिवाया स्थित टोल प्लाजा पर प्रदर्शन किया जाएगा. दावा किया जा रहा है कि कई अन्य स्थानों पर और टोल प्लाजा पर त्यागी समाज के लोग प्रदर्शन कर सकते हैं.
श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी के समर्थन में त्यागी समाज का कमिश्नरी पार्क में 25 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चल रहा है. धरने में आसपास के क्षेत्र के ब्राह्मण समाज के लोग भी लगातार पहुंच रहे हैं. त्यागी समाज ने गुरुवार को ऐलान किया कि शुक्रवार को त्यागी समाज टोल प्लाजा का घेराव करेगा और वहीं धरना प्रदर्शन भी होगा.
श्रीकांत त्यागी मामले में त्यागी समाज नौ को करेगा टोल प्लाजा का घेराव
मेरठ कमिश्नरी में धरना दे रहे त्यागी समाज के नेताओं ने कहा की सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो हम शुक्रवार को टोल प्लाजा पर प्रदर्शन करेंगे.
मेरठ
प्रदर्शन कर रहे त्यागी समाज के लोगों ने कहा कि शुक्रवार को दिल्ली देहरादून हाइवे के अलावा टोल प्लाजा पर मेरठ का त्यागी समाज अपनी मांगों को लेकर बड़ी संख्या में टोल पर कब्जा कर के टोल को फ्री कर देंगे. वहीं, त्यागी समाज के नेता कुलदीप त्यागी ने कहा कि आगे की रणनीति क्या होगी. इस पर भी कल ही निर्णय किया जाएगा.
यह भी पढे़ं:त्यागी समाज का ऐलान, 6 सितंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर होगा प्रदर्शन