मेरठ से बिहार के लिए रवाना होगी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, सिटी स्टेशन पहुंची भीड़ - मेरठ समाचार
यूपी के मेरठ जिले से शाम 4 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिहार के लिए चलाई जाएगी. यह खबर सुनते ही प्रवासी मजदूरों की भीड़ सिटी स्टेशन पर जमा हो गई. इस दौरान प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाना चुनौती बन गया. जानकारी के अनुसार 1600 मजदूर बिहार के अररिया जिले के लिए रवाना होंगे.
मेरठ सिटी स्टेशन पर लगी मजदूरों की भीड़
मेरठःजिले से शाम चार बजे सिटी स्टेशन से बिहार के लिए श्रमिक स्पेशल रवाना की जाएगी. इस ट्रेन से 1600 मजदूर बिहार के अररिया जिले में भेजे जाएंगे. इस खबर को सुनकर सिटी स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ लग रही है. इससे प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने में पसीने छूट रहे हैं. स्टेशन पर ही श्रमिकों के लिए खाने और मास्क की व्यवस्था जिला प्रशासन ने की है.