मेरठःजिले के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. तिलक पत्रकारिता एवं जनसंपर्क संस्थान के साथ विश्वविद्यालय ने इसकी घोषणा की है. इसमें शॉर्ट फिल्म मेकर्स को हुनर दिखाने का यह सुनहरा मौका मिल रहा है. वेस्ट यूपी के मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल के युवा इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं और नगद पुरस्कार जीत सकते हैं. शार्ट फिल्म फेस्टिवल 'नवांकुर सीजन 4' में रजिस्ट्रेशन कराकर निर्धारित टॉपिक में से किसी भी टॉपिक पर शॉर्ट फिल्म बनाकर अपना हुनर दिखाया जा सकता है.
मेरठ चलचित्र सोसाइटी के महासचिव प्रो. अमरीश पाठक ने बताया कि 15 अक्टूबर तक आवेदन करने की समय सीमा तय की गई है. वहीं, 29 अक्टूबर 2023 को चुनी गई फिल्मों का प्रदर्शन भी फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा. शुक्रवार को का पोस्टर जारी किया गया. यूनिवर्सिटी के तिलक पत्रकारिता जनसंचार स्कूल के निर्धारित विषयों में से किसी विषय पर तय अवधि में अगर कोई फिल्म बनाता है और वह तय मानकों के अनुरूप मिलती होगा, तो उसके मेकर को इनाम देकर सम्मानित किया जाएगा.
चलचित्र सोसाइटी के अध्यक्ष और प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि नवांकुर-2023 विश्वविद्यालय में शार्ट फिल्म फेस्टिवल का चौथा सीजन है. इसका थीम भी फाइनल हो चुका है. जो विषय फिल्म सोसाइटी के द्वारा तय हैं, उन्हीं फिल्मों के आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.
इन थीम में अपने पसंद का विषयःभारतीय संस्कृति एवं मूल्य, राष्ट्रीय जागरूकता एवं मूल्य, आजादी का अमृत महोत्सव, विभाजन की विभीषिका, भारत के महापुरुष एवं ऐतिहासिक स्थल, सामाजिक समरसता, सामाजिक सेवा, नागरिक कर्तव्य, धर्म एवं अध्यात्म, बदलता भारत, कौशल विकास नवाचार, रचनात्मक कार्य, भारतीय संस्कृति एवं विरासत, वोकल फॉर लोकल और महिला सशक्तिकरण.