उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का डर: खरीदारों के नहीं पहुंचने से सूने पड़े हैं शॉपिंग मॉल

मेरठ के अधिकांश शॉपिंग मॉल के साथ-साथ शहर के बड़े शोरूम भी खुल गए हैं. लेकिन यहां वीकेंड पर भी आने वाले ग्राहकों की संख्या काफी कम देखी जा रही है. ऐसे में ग्राहकों के नहीं पहुंचने से मॉल सूने पड़े हुए हैं.

अनलॉक में खोला गया शोरूम
अनलॉक-1 में खोला गया शोरूम

By

Published : Jun 15, 2020, 1:44 PM IST

मेरठ:रविवार को शहर के सभी शॉपिंग मॉल और शोरूम खोले गए. लॉकडाउन के करीब दो महीने बाद लोग शॉपिंग करने मॉल पहुंचे. लेकिन कोरोना के डर के कारण पहले दिन ही ग्राहकों की संख्या काफी कम देखने को मिली.

मेरठ: शॉपिंग मॉल खुले, लेकिन नहीं पहुंच रहे ग्राहक

प्रशासन ने अनलॉक-1 में रविवार से जिले के सभी बाजार और मॉल्स को भी खोलने की अनुमति दी है. लेकिन छुट्टी के दिन मॉल खुलने के बावजूद भी पहले दिन यहां कुछ ही ग्राहक नजर आए. वहीं बाजारों में तो सन्नाटा पसरा रहा.

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 582

मेरठ जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. अब तक जिले में कुल 632 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. जिनमें से 47 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा 419 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक होने पर घर भेजे जा चुके हैं. फिलहाल जिले में 166 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है.

बाजार से ज्यादा सेफ हैं मॉल्स

मेरठ के एक माल में शॉपिंग करने आई महिला कस्टमर अनीता ने बताया कि मॉल्स बाजार से ज्यादा सेफ हैं. क्योंकि बाजारों के शॉप्स छोटे होते हैं, जिसके चलते उनमें भीड़ हो जाती है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाता. मेरठ के बाजारों में सड़के भी छोटी हैं. ऐसे में मॉल्स खोले जा रहे हैं यह ठीक है.

एक और महिला कस्टमर शीतल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते बहुत कुछ बदला हुआ लग रहा है. यहां लोग बहुत कम हैं. जरूरी सामान लेने के लिए मॉल आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल अभी ना ही खुले तो बेहतर होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details