मेरठ:नगर निगम की ईटीएफ टीम ने सोमवार को पल्लवपुरम क्षेत्र में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान टीम ने दो स्थानों पर अवैध रूप से प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल किए जाने पर दुकानदारों के चालान काटे. पल्लवपुरम फेज 2 स्थित चौहान मार्केट में चेकिंग अभियान का दुकानदारों ने विरोध किया. बाद में व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने हस्तक्षेप कर टीम का चेकिंग में सहयोग किया.
मेरठ: नगर निगम की ईटीएफ टीम का चेकिंग के दौरान दुकानदारों ने किया विरोध
पॉलीथिन इस्तेमाल को लेकर मेरठ नगर निगम की तरफ से चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान दुकानदारों ने अधिकारियों का जमकर विरोध किया. इस दौरान टीम ने दो स्थानों पर अवैध रूप से प्रतिबंधित पॉलिथीन का इस्तेमाल किए जाने पर दुकानदारों के चालान काटे.
नगर निगम की ईटीएफ टीम शहरी क्षेत्र में पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चला रही है. जिन दुकानों पर प्रतिबंधित पॉलिथीन पकड़ी जा रही है उन दुकानदारों के नियमानुसार चालान किए जा रहे हैं. सोमवार को नगर निगम की ईटीएफ टीम पल्लवपुरम और मोदीपुरम एरिया में चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान कई स्थानों पर टीम ने चेकिंग की. दो दुकानदारों के पास प्रतिबंधित पॉलिथीन मिलने पर उनके चालान किए गए. चौहान मार्केट में जब यह टीम आकाश कन्फेक्शनरी पर पहुंची तो वहां मौजूद दुकानदार ने टीम का विरोध किया. दुकानदार आकाश का कहना है कि टीम ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि वह पाॅलीथिन का इस्तेमाल नहीं करता है, लेकिन नगर निगम की टीम जबरन उसकी दुकान में घुसने का प्रयास करने लगी. इस दौरान सूचना मिलने पर चौहान मार्केट व्यापार संघ के महामंत्री शीलेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे और टीम के सदस्यों से बात की. बाद में महामंत्री के हस्तक्षेप के बाद ईटीएफ की टीम ने दुकान के अंदर पॉलिथीन की चेकिंग की. टीम को दुकान के अंदर से प्रतिबंधित पॉलिथीन नहीं मिली. जिसके बाद टीम वापस चली गई.
इस मामले में चौहान मार्केट व्यापार संघ के महामंत्री शीलेंद्र कुमार का कहना है कि इस तरह के अभियान में टीम को स्थानीय व्यापार संघ का सहयोग लेना चाहिए ताकि किसी तरह के विरोधाभास की गुंजाइश न रहे. शीलेंद्र कुमार ने यह भी कहा कि सरकार को पॉलिथीन बनाने वाली फैक्ट्री बंद करनी चाहिए ताकि पॉलिथीन बैग बने ही नहीं. व्यापारी चेकिंग अभियान में पूरी तरह सहयोग करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इस तरह दुकानदारों के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए.