मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में फिल्म कोर्ट कचहरी की शूटिंग शुरू हुई है. फिल्म की शूटिंग पूरे एक महीने मेरठ जिले की अलग-अलग लोकेशन पर होनी है. फिल्म की खास बात ये है कि इसमें उत्तर भारत के कलाकारों को एक्टिंग करने का मौका मिल रहा है. साथ ही स्थानीय युवाओं व कलाकारों को भी फिल्म में काम करने का मौका मिलेगा.
मायानगरी मुंबई से कोर्ट कचहरी फिल्म की यूनिट ने मेरठ में डेरा डाल दिया है. आज यानी बुधवार से फिल्म की शूटिंग मेरठ में शुरू हो गई. फिल्म में कई नामचीन अभिनेता काम कर रहे हैं. खास बात ये है कि फिल्म कोर्ट कचहरी की शूटिंग पूरे एक महिने तक जिले की अलग-अलग लोकेशन पर शूट की जाएगी. फिल्म के डायरेक्टर रजनीश जायसवाल ने बताया कि उत्तर भारत के ऐसे कलाकारों को फिल्म में मौका दिया गया है जो बॉलीवुड में अलग-अलग कई कई प्रोजेक्ट्स कर चुके हैं.
डायरेक्टर रजनीश ने बनाई है कई यादगार फिल्में
फिल्म डायरेक्टर रजनीश जायसवाल बताते हैं कि मेरठ में पूरे एक महीने तक मूवी की पूरी यूनिट रहेगी और शूटिंग के लिए अलग-अलग स्थानों को पहले ही चिन्हित कर लिया गया है. फिल्म का मुहूर्त हो चुका है. फिल्म की घोषणा के बाद कई कलाकारों में इसे लेकर उत्साह है. सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी प्रदेश में फिल्मसिटी बनाने का संकल्प ले चुके हैं.