उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में मुकीम काला गैंग का शूटर गिरफ्तार - मुकीम काला गिरोह

यूपी के मेरठ जिले में पुलिस ने मुकीम काला गैंग के शूटर सहीबुद्दीन को गिरफ्तार किया है. आरोपी सहीबुद्दीन मुकीम काला के कहने पर सहारनपुर में एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में भी जेल जा चुका है.

मेरठ में मुकीम काला गैंग का शूटर गिरफ्तार
मेरठ में मुकीम काला गैंग का शूटर गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2021, 8:45 PM IST

मेरठ: एसटीएफ और कंकरखेड़ा पुलिस ने कुख्यात मुकीम काला गिरोह के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस और स्कूटी बरामद की गई है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया बदमाश कांधला निवासी एक युवक की हत्या को अंजाम देने वाला था, लेकिन उससे पहले ही बदमाश को दबोच लिया गया.

जानिए पूरा मामला

एसटीएफ के सीओ बृजेश कुमार ने बताया कि कंकरखेड़ा पुलिस की मदद से मवाना के निलोहा गांव के रहने वाले सहीबुद्दीन पुत्र नसीमुद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के पास से 30 बोर की पिस्टल, सात जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गई है. पकड़े गए बदमाश के खिलाफ मेरठ और सहारनपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक सहीबुद्दीन 2017 में मुजफ्फरनगर जेल में रहने के दौरान मुकीम काला गिरोह के संपर्क में आया था. इसके बाद से वह लगातार इस गैंग का सक्रिय सदस्य था. सहीबुद्दीन मुकीम काला के कहने पर सहारनपुर में एक डॉक्टर से रंगदारी मांगने के मामले में भी जेल जा चुका है. जेल से रिहा होने के बाद वह लगातार इस गिरोह के अन्य गुर्गों के संपर्क में था. जेल में बंद मुकीम गिरोह के गुर्गे बैसर ने सहीबुद्दीन को कांधला के रहने वाले नदीम खंद्रावली की सुपारी दी थी. बहुत जल्द सहीबुद्दीन अपने साथी सूफियान के साथ कत्ल की इस वारदात को अंजाम देने वाला था,स लेकिन उससे पहले ही वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details