उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवसेना का आरोप, राशन डीलर फर्जी कार्ड बनाकर कर रहे अवैध डीलिंग - घोटाला

शिवसेना कार्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में शिव सेना प्रदेश महासचिव और पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने राशन कार्ड घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकारी राशन पर जिला आपूर्ति अधिकारी एवं कर्मचारी राशन डीलर फर्जी राशन कार्ड बनाकर लूट कर रहे हैं.

डीलर पर फर्जी कार्ड बनाकर अवैध डीलिंग का आरोप.

By

Published : Feb 27, 2019, 7:46 PM IST

मेरठ: शिवसेना ने राशन कार्ड में घोटाले का आरोप लगाया है. शिवसेना की तरफ से एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा गया कि 200 से ऊपर राशन कार्ड फर्जी तौर पर बनाए गए हैं और उनपर राशन लिया जा रहा है. इसमें अधिकारियों की मिलीभगत का भी आरोप लगाया है.

शिवसेना कार्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में शिव सेना प्रदेश महासचिव और पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी धर्मेंद्र तोमर ने राशन कार्ड घोटाले का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि सरकारी राशन पर जिला आपूर्ति अधिकारी एवं कर्मचारी राशन डीलर फर्जी राशन कार्ड बनाकर लूट कर रहे हैं.

डीलर पर फर्जी कार्ड बनाकर अवैध डीलिंग का आरोप.

आरोप है कि राशन को पात्र उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंचा कर राशन फर्जी राशन कार्डों पर उठा लिया जा रहा है. लगभग 90 फीसदी मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के राशन, राशन डीलर के यहां से उठाए जा रहे हैं. आरोप है कि श्याम नगर के डीलर के यहां फर्जी राशन कार्ड रखने का आरोप लगाया गया है. इनका आरोप है कि 3 दिन में ही डिजिटल राशन कार्ड बनाकर राशन उठाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details