उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: औगड़नाथ मंदिर में शिव भक्तों का उमड़ा हुजूम, भारी पुलिस बल तैनात

उत्तर प्रदेश के मेरठ में औगड़नाथ मंदिर में भी महाशिवरात्रि के मौके पर शिवभक्तों और कांवड़ियों का तांता लगा रहा. करीब 8 लाख से ज्यादा कांवड़ियों के जलाभिषेक करने पहुंचने का अनुमान है. इसी के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.

औगड़नाथ मंदिर में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक.

By

Published : Jul 30, 2019, 1:07 PM IST

Updated : Jul 30, 2019, 2:14 PM IST

मेरठ:महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिवालयों में मंगलवार को शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा. औगड़नाथ मंदिर में भी शिवभक्तों और कांवड़ियों का तांता लगा रहा. भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिव भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. महाशिवरात्रि के पावन दिन श्रधालुओं में और ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है.

औगड़नाथ मंदिर में शिव भक्तों ने किया जलाभिषेक.

शिवलिंग का किया जलाभिषेक

बम-बम भोले के जयकारों के साथ सुबह से ही शिव भक्तों ने शिवलिंग का जलाभिषेक करना शुरू कर दिया. सोमवार रात से ही शिव भक्तों और कांवड़ियों का जनसैलाब उमड़ने लगा. करीब 8 लाख से ज्यादा कांवड़ियों के जलाभिषेक करने पहुंचने का अनुमान है.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

8 लाख से ज्यादा कांवड़ियों के पहुंचने का अनुमान है, इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने अपनी तरफ से सुरक्षा के लिए पूरी ताकत झोंक दी. मंदिर परिसर के साथ-साथ मंदिर के आस-पास भी सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है.

Last Updated : Jul 30, 2019, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details