उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन - मेरठ ताजा समाचार

उत्तर प्रेदश के मेरठ में गुरूवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शिवसेना विधानसभा प्रमुख को गोली मारने के मामले में पुलिस अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है.

सुनवाई को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Oct 18, 2019, 6:16 PM IST

मेरठ: जिले के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में शिवसेना मेरठ विधानसभा प्रमुख मनोज विश्नोई के चचेरे भाई को गोली मारने के मामले में गुरूवार को शिवसैनिक कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने अब तक ना तो सीसीटीवी फुटेज निकाली है और ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाही की है.

सुनवाई को लेकर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
शिवसेना कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज तो किया है लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है. बता दें कि बीती 14 तारीख को शिवसेना के विधानसभा प्रमुख मनोज विश्नोई के चचेरे भाई को करीब सुबह 5 बजे अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मार दी थी.

जिसके बाद घायल को केएमसी हॉस्पिटल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था. इस घटना की शिकायत ब्रह्मपुरी पुलिस को भी की गई और ब्रह्मपुरी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ 307 के तहत मुकदमा तो दर्ज किया लेकिन हमलावरों को अब तक नहीं पकड़ा. पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए अभी तक सीसीटीवी फुटेज भी निकालने की जहमत नहीं उठाई.

इसे भी पढ़ें:- मेरठ की सड़क पर हेलमेट लगाकर निकला ई-रिक्शा चालक

इसी मामले में गुरूवार को शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एसएसपी के यहां पहुंचकर एसएसपी से ब्रह्मपुरी पुलिस के खिलाफ शिकायत की और मामले की सही से जांच करने की मांग की. वहीं एसएसपी ने भी मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details