मेरठ: महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न - shiv sena workers in meerut
मेरठ जिले में महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनने पर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.
![मेरठ: महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनने के बाद कार्यकर्ताओं ने मनाया जीत का जश्न etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5192764-thumbnail-3x2-mee.bmp)
महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनने के बाद जिले में मनाया जीत का जश्न
मेरठ:महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनने के बाद जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी चौराहे पर पहुंचकर आतिशबाजी की और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. शिवसेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि शिव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालासाहेब ठाकरे का सपना पूरा होता नजर आ रहा है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से कश्मीर से धारा 370 व 35a और अयोध्या में राम मंदिर के फैसले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष बालासाहेब ठाकरे ने एक आंदोलन की लड़ाई लड़ी थी वह आज पूरी हुई है.
महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार बनने के बाद जिले में मनाया जीत का जश्न
शिवसेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि महाराष्ट्र में ठाकरे जी ने गठबंधन की सरकार बनाई है और सरकार पूरे 5 साल चलेगी. शिवसेना के कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा ने जिस प्रकार रातों-रात बिना बहुमत के अपने मुख्यमंत्री को शपथ दिलाई वह कहीं न कहीं देश की राजनीति को धुंधली करती नजर आ रही है. भाजपा ने जिस प्रकार महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई थी उससे खुद ही भाजपा का चेहरा देश की जनता के सामने आ गया.