मेरठ: पुलिस द्वारा लगातार बदमाशों पर नकेल कसने के बाद भी शहर में आए दिन क्राइम बढ़ता ही जा रहा है. घटना मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के सोलाना गांव की है. पिछले 2 दिनों से 7 वर्ष की एक मासूम बच्ची लापता है, लेकिन अभी तक उस बच्ची का कुछ पता नहीं चला. इस पूरे मामले में बच्ची की मौसेरी बहन ने कुछ दबंग युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
मेरठ: 7 वर्षीय मासूम लापता, परिजनों ने दबंगों पर लगाया हत्या का आरोप - मासूम बच्ची दो दिन से लापता
मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के सोलाना गांव में 7 वर्षीय एक मासूम बच्ची दो दिन से लापता है. उसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. इस मामले में बच्ची की मौसेरी बहन ने कुछ दबंग युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
![मेरठ: 7 वर्षीय मासूम लापता, परिजनों ने दबंगों पर लगाया हत्या का आरोप](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4124632-thumbnail-3x2-meerut.bmp)
फाइल फोटो
जानकारी देते अखिलेश नारायण, एसपी सिटी
क्या है पूरा मामला-
- मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के सोलाना गांव की घटना.
- 7 वर्ष की मासूम बच्ची दो दिन से लापता है.
- मौसेरी बहन ने कुछ दबंग युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है.
- पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.
इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में निकलकर आया है, उसमें कुछ तथ्य परक चीजें बहुत नहीं स्थापित हुई हैं. इसलिये अभी उनसे और विस्तार से पूछताछ के बाद ही चीजें सामने आयेंगी.
-अखिलेश नारायण, एसपी सिटी, मेरठ