उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमारी छतरी के नीचे आएं सभी सेकुलर दल: RLD - sp

राष्ट्रीय लोकदल लगातार संघठनात्मक ढांचे को मजबूत करने में लगी हुई है. किसानों की महापंचायत पांच सितम्बर को भारतीय किसान यूनियन के द्वारा मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित है, उस पर रालोद का क्या स्टैंड है. साथ ही आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर आरएलडी (RLD) की क्या तैयारी है, इन तमाम सवालों के साथ ईटीवी भारत ने पूर्व सिंचाई मंत्री व राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मैराजुद्दीन से खास बातचीत की.

हमारी छतरी के नीचे आएं सभी सेकुलर दल: RLD
हमारी छतरी के नीचे आएं सभी सेकुलर दल: RLD

By

Published : Sep 1, 2021, 11:24 AM IST

Updated : Sep 1, 2021, 11:53 AM IST

मेरठ:यूपी में खासतौर से किसानों के मुद्दों को उठाने वाली पार्टी राष्ट्रीय लोकदल पश्चिमी यूपी में लगातार किसानों की हिमायत में खड़ी होकर महंगाई, गन्ना भुगतान, कृषि कानूनों को समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर जनता से कनेक्ट हो रही है. आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर ईटीवी भारत ने पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर और राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मैराजुद्दीन से खास बातचीत की.

पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मैराजुद्दीन ने बताया कि प्रदेश में हम सभी सेकुलर ताकतों और किसान मजदूरों के हितों के हिमायतियों से कहते हैं कि वो एकजुट हो जाएं, ताकि यूपी में बदलाव हो. उन्होंने कहा कि इस दिशा में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के निर्देशन में समान विचारधारा वाले छोटे दलों से बात चल रही है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल बार-बार सभी से ये आह्वान कर रहा है कि जो भी सेकुलर लोग हैं, जो भी किसानों के हितैषी हैं, वो उनकी छतरी के नीचे आएं और एक मजबूत विपक्ष बनाएं.

पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता डॉक्टर मैराजुद्दीन
किसानों की महापंचायत पांच सितम्बर को भारतीय किसान यूनियन के द्वारा मुजफ्फरनगर में प्रस्तावित है, उस पर रालोद का क्या स्टैंड है. इस सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से किसान महापंचायत के समर्थन में है, उन्होंने कहा कि हालांकि वो राजनीतिक पार्टियों को नहीं बुला रहे हैं, लेकिन महापंचायत को रालोद का पूर्ण समर्थन है.पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉक्टर मैराजुद्दीन ने कहा कि पंजाब राज्य में किसानों को गन्ने का अधिक भुगतान वहां की सरकार कर रही हैं, जबकि यूपी में ऐसा नहीं हैं, उन्होंने कहा कि देश के बाहर भी काफी देशों में बिजली माफ है. जबकि यूपी में किसानों को महंगी बिजली मिल रही है, डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. पूर्व मंत्री डॉक्टर मैराजुद्दीन ने कहा कि डीजल की कीमतें आसमान छूती जा रही हैं, जिससे किसान को फसल की पैदावार में अधिक दिक्कतें आ रही हैं.उन्होंने कहा कि चारों तरफ से किसान पर ही मार पड़ रही है, जिससे किसान संकट में है.वहीं, मेरठ में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कई भृष्टाचार करने वाले पुलिसकर्मियीं पर कार्रवाई की है, इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि छोटे से छोटे काम भी थानों चौकियों में पैसों से हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि जनता सत्ताधारी दल के मंत्रियों और विधायकों का विरोध कर अपने गुस्से का इजहार भी कर रही है.
Last Updated : Sep 1, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details