मेरठ:परतापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात कार सवार युवकों ने घर में अकेली महिला का अपहरण कर लिया. अपहृत महिला का पति सिक्योरिटी गार्ड है. गार्ड ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की है. हालांकि, पुलिस ने घटना को संदिग्ध बता रही है. इंस्पेक्टर नाजिर अली खान का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:यूपी : गैंगस्टर की पत्नी ने मेरठ कमिश्नर कार्यालय के सामने की आत्मदाह की कोशिश
घर से नगदी और जेवर भी ले गए बदमाश
पुलिस के मुताबिक हवाई पट्टी निवासी शंकर कोहली क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में गार्ड की नौकरी करता है. शंकर मंगलवार की रात अपनी ड्यूटी पर गया था. इस बीच उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी को कार सवार दो युवक घर से उठाकर ले गए हैं. शंकर ने शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी बेटी दिव्या ने बदमाशों से जूझने की कोशिश की तो उन्होंने उसे धक्का दे दिया और उसकी पत्नी को कार में डालकर फरार हो गए. आरोपी जाते-जाते उसके घर से 67 हजार की रकम और सोने-चांदी के जेवरात भी ले गए.
दो युवकों पर लगाया आरोप
शंकर ने दो युवकों को नामजद करते हुए अपनी पत्नी के अपहरण की तहरीर दी है. उसने आरोपियों से अपने परिवार की जान का खतरा जताया है. इंस्पेक्टर नाजिर अली खान ने घटना को संदिग्ध बताया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है, ताकि वास्तविकता का पता लग सके.