उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में बोली राज्यमंत्री गुलाब देवी, सरकार की व्यव्सथा पर चलेंगे स्कूल और मदरसे - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग

मेरठ में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री गुलाब देवी ने पहुंचकर विभागीय समीक्षा बैठक की. वहीं, मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने मदरसे और स्कूल की व्यवस्था पर बातचीत की.

etv bharat
राज्यमंत्री गुलाब देवी

By

Published : Oct 1, 2022, 11:02 PM IST

मेरठः उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग की राज्यमंत्री गुलाब देवी शनिवार को मेरठ पहुंची. उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा बैठक की. इसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने स्कूलों की मान्यता को लेकर बातचीत की. राज्यमंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 'उनके पास लगभग 700 स्कूलों के लिए मान्यता थी, जिसमें आधे से ज्यादा स्कूलों को उन्होंने मान्यता दे दी है. वहीं, बचे हुए स्कूलों के मानक पूरे कराकर उनको भी मान्यता दे दी जाएगी.

राज्यमंत्री गुलाब देवी

साथ ही मदरसों में पढ़ाई की समय सीमा बढ़ाने के सवाल पर कहा कि 'जहां पर शिक्षा की बात आ रही है, वहां शिक्षा व्यवस्था सरकार के आधार पर चलेगी या मनमाने तरीके से चलेगी. मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि जो एक व्यवस्था विद्यालयों के लिए होनी चाहिए उसी व्यवस्था के आधार पर चाहे विद्यालय हों या फिर मदरसे हों उनको चलना पड़ेगा. मदरसों में पढ़ाई की समय का विरोध करने वालों के लिए कहा कि विरोध करने वालों का तो काम ही विरोध करना है.'

गौरतलब है कि मदरसों में प्रदेश सरकार ने पढ़ाई के लिए एक घंटा बढ़ाया है. इसके बाद से प्रदेश में मदरसों में पढ़ाई के लिए सुबह 9 बजे से 3 बजे तक का समय तय किया है. बसपा सुप्रीमो मायावती के ट्वीट पर राज्यमंत्री गुलाब देवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारी सरकार व्यक्ति के व्यक्तित्व के विकास से संबंधित हर पहलू पर विकास कर रही है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किया है कि मौजूदा नीतियों की वजह से उधोगपति धन्नासेठ बनते जा रहे हैं, गरीबों के जीवन में कोई सुधार नहीं.

पढे़ंः राकेश टिकैत बोले- अब समस्याओं का समाधान शिकायतों से नहीं आंदोलन से किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details