मेरठ: तालाब की मिट्टी में कई ऐसे गुणकारी तत्व मौजूद हैं, जो फसलों में उपयोग किए जाएं तो वह फसल का उत्पादन बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं. तालाब की मिट्टी से पानी की बचत भी होती है. यह बात कृषि विश्वविद्यालय में की जा रही रिसर्च के दौरान सामने आई. कृषि वैज्ञानिक तालाब की मिट्टी को लेकर अभी और रिसर्च में जुटे हैं.
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरएस सेंगर के अनुसार-
- तालाब की मिट्टी को लेकर जो प्रारंभिक नतीजे सामने आए हैं वह बेहद ही आशा जनक साबित हुए हैं.
- तालाब की मिट्टी के अंदर जीवाश्म की मात्रा बेहद अधिक होती है.
- इस मिट्टी के अंदर इको फ्रेंडली बैक्टीरिया प्रचुर मात्रा में होते हैं.
- इस मिट्टी का उपयोग किए जाने से खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ती है.
- तालाब की मिट्टी में पानी को रोकने की शक्ति अधिक होती है.
- इसलिए फसल में पानी की बचत के लिए भी यह कारगर साबित हो रही है.
- कार्बन की मात्रा अधिक होने के कारण फसल का उत्पादन भी अधिक होता है.