मेरठःआजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी में साइंस वीक फेस्टिवल का आयोजन 22 फरवरी से होने जा रहा है. यह फेस्टिवल 28 फरवरी तक चलेगा. इस फेस्टिवल के दौरान 150 वैज्ञानिकों के द्वारा किए गए आविष्कारों की जानकारी दी जाएगी.भारत सरकार ने देश में 75 स्थानों को साइंस फेस्ट के लिए चुना है. आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत सरकार के विज्ञान प्रसार विभाग के अंतर्गत 'विज्ञान सर्वत्र पूज्यते' विज्ञान साप्ताहिक समारोह साइंस वीक फेस्टिवल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा मनाया जाएगा.
बता दें कि यह साइंस फेस्टिवल कल दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी तक चलेगा. दरअसल भारत सरकार द्वारा देश में 75 स्थानों को साइंस फेस्ट के लिए चुना गये हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के 3 विश्वविद्यालयों को इस साइंस वीक फेस्टिवल के लिए चुना गया है, जिसमें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय भी एक है.
22 फरवरी मंगलवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में इसका उद्घाटन होगा. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके मित्तल एवं प्रति कुलपति प्रोफेसर वाई विमला सहित विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं इसमें उपस्थित रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः सचिन पायलट का तीखा प्रहार, बोले- डबल इंजन सरकार का यूपी इंजन 10 को हो जाएगा सीज