मेरठ :जिले में स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल एलान किया है कि वैक्सीन लगवाने वाले अभिभावकों के बच्चों को नर्सरी से यूकेजी तक स्कूल फीस में छूट दी जाएगी. वेद इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन अजीत कुमार का कहना है कि अभिभावक और स्कूल आने वाले बच्चे उनके परिवार की तरह हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने फैसला लिया है कि जो अभिभावक वैक्सीन लगवाएंगे उन्हें तत्काल प्रभाव से स्कूल फीस में छूट दी जाएगी. ये छूट पांच महीने से लेकर आठ महीने तक की हो सकती है. स्कूल प्रबंधन का दावा है कि इस वर्ष इस पहल में डेढ़ करोड़ रुपए तक की स्कूल फीस माफ कर दी जाएगी.
अभिभावक होंगे वैक्सीनेशट तो डेढ़ करोड़ रुपए की फीस माफ करेगा स्कूल - Meerut
मेरठ में एक स्कूल ने वैक्सीनेशन को प्रोत्साहित करने के लिए अच्छी पहल की है. इस स्कूल के प्रबंधन ने टीकाकरण को प्रमोट करने के लिए फैसला लिया है. स्कूल प्रबंधन के मुताबिक वैक्सीन लगवाने वाले अभिभावकों के बच्चों को स्कूल फीस में 42 फीसदी से 67 फीसदी तक की छूट दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना तीसरी लहर की कहासुनी के बीच खुल रहे हैं स्कूल, पैरेंट्स पढ़ लें सारे फैक्ट्स
प्रबंधन का कहना है कि ये बात दीगर है कि उन्हें काफी नुकसान हो रहा है और कर्ज लेकर स्कूल चला रहे हैं, लेकिन इस दौर में सभी परेशान है. फीस देने वाले अभिभावक भी. इसलिए अभिभावकों को राहत देने के लिए उन्होंने ये फैसला किया है. स्कूल के चेयरमैन का कहना है कि प्राइवेट स्कूल बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. पचास फीसदी संस्थान बंदी की कगार पर है और अगर स्कूल लंबे समय तक बंद रहेंगे तो हालात और बदतर होंगे. वो इस बावत डिप्टी चीफ मिनिस्टर डॉक्टर दिनेश शर्मा से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं कि इस दिशा में भी सोचा जाए.