मेरठः टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खेल के पहले टाइम मैगजीन (Time Magazine) ने 48 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में भारत के एकमात्र खिलाड़ी निशानेबाज सौरभ चौधरी (Shooter Saurabh Chaudhary) को जगह मिली. सौरभ चौधरी (Saurabh Chaudhary) के नाम दो विश्व रिकार्ड दर्ज हैं. आइए जानतें हैं सौरभ चौधरी के बारे में .
मेरठ जिले के गांव कलीना के रहने वाले हैं सौरभ चौधरी. सौरभ के पिता गन्ना किसान हैं. पिता जगमोहन का कहना है कि बचपन से ही सौरभ को शुटिंग करना पंसद था. तब बच्चे को डांट भी लगाता था, लेकिन निशानेबाजी में आगे बढ़ता देख सपोर्ट शुरू किया. आज इसी निशानेबाजी ने बेटे को देश का चमकाता सितारा बना दिया है.
शूटिंग के लिए सौरभ को ऐसा जुनून था कि वह घंटों ट्रेनिंग किया करते थे. कई बार तो वह लंच का ब्रेक तक नहीं लेते थे. पिता बताते हैं कि सौरभ शुरुआती दिनों में हर दिन 15 किलोमीटर चल कर ट्रेनिंग करने जाते थे. सौरभ के परिवार ने उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए कर्ज लिया और शूटिंग उपकरण खरीदे. सौरभ के पिता ने बताया कि घर के पीछे एक शूटिंग रेंज बनाकर अभ्यास किया करता था.