मेरठ: एक महिला टीचर को ऑनलाइन डिजाइनर साड़ी खरीदना महंगा पड़ गया. उसे एक साड़ी डेढ़ लाख रुपए की पड़ी. दरअसल, महिला के साथ ऑनलाइन ठगी हो गई. साइबर ठगों ने ऐप डाउनलोड कराकर महिला टीचर के खाते से रुपए निकाल लिए. मेरठ के एनएएस कॉलेज की शिक्षिका ने अब बंगाल के तूफान मियां, झारखंड की जीवन डहरी, मुंबई के इब्राहिम जकारिया शेख और तेलंगाना के महेश कैथावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
मेरठ के नौचंदी थाने की फूलबाग कॉलोनी सूरजकुंड निवासी शशिबाला एनएएस कॉलेज में शिक्षिका हैं. उन्होंने ऑनलाइन एक डिजाइनर साड़ी का ऑर्डर किया था. 21 नवंबर की दोपहर ढाई बजे उनके मायके बरेली स्थित घर पर साड़ी पहुंच गई. ऑनलाइन भुगतान के बाद पैकेट खोलकर देखा तो साड़ी डैमेज थी. साड़ी रिटर्न करने के लिए कॉल सेंटर पर कॉल की गई. इस पर ठगों ने शशिबाला के मोबाइल फोन पर एक एप डाउनलोड कराया. उसके बाद कॉल सेंटर के कॉलर ने शशिबाला के बुलंदशहर और बरेली स्थित दो बैंक खातों से डेढ़ लाख की रकम निकाल ली.