मेरठ: केन्द्रीय मंत्री और भाजपा सांसद संजीव बालियान ने मेरठ की एक जनसभा में कहा कि मैं राजनाथ जी निवेदन करूंगा कि जो जेएनयू, जामिया में देश विरोध में नारे लगते हैं. इनका इलाज एक ही है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दस प्रतिशत आरक्षण दिलवा दो.
नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले जेएनयू और जामिया के 8000 छात्रों से ज्यादा मेरठ कॉलेज के 20000 छात्र नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10% छात्रों का रिजर्वेशन जेएनयू और जामिया में करवा दिया जाए तो ऐसे देश विरोधी छात्रों का इलाज स्वयं ही हो जाएगा.
दरअसल नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बड़ी रैली थी. मेरठ में राजनाथ सिंह के सामने जब केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बोलना शुरू किया तो उनके भाषण पर मैदान तालियों से गूंज उठा. संजीव बालियान ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले छात्रों पर कड़ा प्रहार किया.