उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'पश्चिमी यूपी को मिले 10 प्रतिशत आरक्षण, तो बंद हो जाएंगे देश विरोधी नारे': संजीव बालियान - जेएनयू जामिया हिंसा पर संजीव बालियान का बयान

मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने मेरठ की एक जनसभा में कहा कि मैं राजनाथ जी से निवेदन करूंगा कि पश्चिमी यूपी को 10 प्रतिशत आरक्षण मिल जाए तो देश विरोधी नारे लगना बंद हो जायेंगे.

ETV BHARAT
मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद संजीव बालियान.

By

Published : Jan 23, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:32 PM IST

मेरठ: केन्द्रीय मंत्री और भाजपा सांसद संजीव बालियान ने मेरठ की एक जनसभा में कहा कि मैं राजनाथ जी निवेदन करूंगा कि जो जेएनयू, जामिया में देश विरोध में नारे लगते हैं. इनका इलाज एक ही है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को दस प्रतिशत आरक्षण दिलवा दो.

मंच से बोलते संजीव बालियान.

नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले जेएनयू और जामिया के 8000 छात्रों से ज्यादा मेरठ कॉलेज के 20000 छात्र नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में प्रदर्शन कर रहे हैं. इतना ही नहीं अगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10% छात्रों का रिजर्वेशन जेएनयू और जामिया में करवा दिया जाए तो ऐसे देश विरोधी छात्रों का इलाज स्वयं ही हो जाएगा.

दरअसल नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की बड़ी रैली थी. मेरठ में राजनाथ सिंह के सामने जब केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने बोलना शुरू किया तो उनके भाषण पर मैदान तालियों से गूंज उठा. संजीव बालियान ने नागरिकता संशोधन कानून का विरोध करने वाले छात्रों पर कड़ा प्रहार किया.

उन्होंने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग देश के कानून के विरोध में है उनका इलाज करने के लिए पश्चिम उत्तर प्रदेश के छात्र काफी है. अगर जेएनयू और जामिया में केवल 10% छात्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भिजवा दिया जाए या उनके लिए कोटा आरक्षित कर दिया जाए तो ऐसे छात्रों का इलाज खुद ब खुद हो जाएगा.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जेएनयू और जामिया में मात्र 8000 छात्र पढ़ते हैं. ऐसे में उनके विरोध की खबरें खूब दिखाई जा रही हैं,लेकिन जो पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े कॉलेज मेरठ कॉलेज में 20000 छात्रों ने नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में प्रदर्शन किया, उनकी संख्या उनसे बहुत ज्यादा है. नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में प्रदर्शन करने वाले भी छात्र हैं. उनकी भी खबरें दिखाई जानी चाहिए.

इसे भी पढ़ें:-सजा के सात दिनों बाद हो फांसी, कोर्ट में केन्द्र ने लगाई याचिका

Last Updated : Jan 23, 2020, 3:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details