मेरठ: मंगलवार को मेरठ पहुंचे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार झा ने ज्ञानवापी मामले में बयान देते हुए कहा कि जो भी ऐसे स्थान हैं, उनका सच उजागर होना चाहिए, ऐसे स्थानों का सच जानना सभी का अधिकार है. देश के नेताओं, बुद्धिजीवियों, पंथियों, वैज्ञानिकों और समाज सुधारकों को इस काम में सहयोग करना चाहिए ताकि सभी को पता लगे. बता दें कि इंद्रेश कुमार जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाग लेने मेरठ पहुंचे थे, जिस दौरान उन्होंने यह बयान दिए.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया के लोग सत्य को जानना चाहते हैं. इसके लिए सभी को सहयोग और इंतजार करना चाहिए, किसी तरह की प्रतिक्रिया या उत्तेजना की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी, ताजमहल, कृष्ण जन्म भूमि हो या देश के अन्य स्थान, इन ऐतिहासिक स्थानों की सच्चाई लोग जानना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें-ज्ञानवापी मस्जिद है या शिव मंदिर, जानिए इस विवाद से जुड़े सारे तथ्य और कानूनी पेंच