मेरठ: जिले के सरधना विधानसभा से बीजेपी के विधायक संगीत सोम शनिवार को कांवड़ियों का हाल-चाल लेने पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा सांसद आजम खां पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजम खां जब से पैदा हुए तब से विवादित बयान दे रहे हैं. आजम खां भू-माफिया हैं, गुंडे हैं और 420 भी हैं.
संगीत सोम ने आजम खां को बताया 420 और भूमाफिया - sardhana assembly
सरधना विधानसभा से बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने शनिवार को कांवड़ियों का हाल-चाल जाना. वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आजम खां को गुंडा, 420 और भूमाफिया बताया.
संगीत सोम
जानिए संगीत सोम ने क्या कहा
- संगीत सोम ने कहा कि आजम खां हर काम विवादित करते हैं.
- आजम खां भू-माफिया, गुंडे और 420 हैं.
- हिंदुस्तान में इस बात को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता कि आप किसी बहन-बेटी पर गलत नजर डालें.
- आजम खां ये समझ ले कि ये यूपी में अखिलेश सरकार नहीं भाजपा सरकार है.
- उन्होंने कहा कि जल्द ही उनकी सदस्यता निरस्त कर जेल भेजा जाएंगा.
संगीत सोम आज बुलेट पर सवार होकर कांवड़ मार्ग पर निकले थे और यहां लगे शिविरों में उन्होंने शिवभक्तों का हाल जाना. साथ ही व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.