उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगीत सोम बोले, अखिलेश यादव कुछ दिनों में आस्ट्रेलिया चले जाएंगे - meerut news

बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Mar 28, 2023, 9:09 PM IST

मेरठःभारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कुछ दिनों में अखिलेश यादव आस्ट्रेलिया चले जाएंगे. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर भी निशाना साधा.

बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने विपक्षियों पर साधा निशाना.
अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने अखिलेश यादव को लेकर भविष्यवाणी की है कि वह कुछ दिनों में आस्ट्रेलिया भाग जाएंगे, क्योंकि उन्हें पता है कि कितना भ्रष्टाचार कर रखा है.

प्रयागराज में बाहुबली माफिया अतीक अहमद को कोर्ट से सजा सुनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो कम है आगे अभी और कार्रवाई होगी. उन्होंने इशारों-इशारों में आगे यूपी में माफिया के खिलाफ हो रही सख्त कार्रवाई का संदेश दिया.

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर भी तंज कसा. बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा कि पूर्व सांसद राहुल गांधी ने यह महसूस करा दिया है कि वह हर समाज की बेइज्जती कर सकते हैं. वह ओबीसी समाज की बेइज्जती कर सकते हैं. ओबीसी समाज के खिलाफ वह बोल सकते हैं.

साथ ही आगे उन्होंने लोकसभा या फिर विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं. पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेदारी दी जाएगी वह उसका निर्वहन करेंगे. उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा.


ये भी पढ़ेंः Umesh Pal अपहरण केस में अतीक सहित 3 को आजीवन कारावास, फैसले के बाद फूट-फूटकर राेया माफिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details