मेरठ:अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकांत महाराज द्वारा प्रदेश में इन दिनों सनातन यात्रा निकाली जा रही है. मेरठ पहुंचे कथावाचक पंडित शिवाकांत ने बताया कि अगले साल यह यात्रा इंग्लैंड में निकाली जाएगी. वहां उनके अनुयायी इस यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि धर्म, पंथ और सनातन पर बयानबाजी करने वालों की मति मारी गई है, ऐसे लोगों का वही हश्र होगा जो कंस का हुआ था.
उन्होंने बताया कि पहले पूरे प्रदेश में उसके बाद देश के अलग अलग राज्यों में यह यात्रा निकाली जाएगी. इसके बाद इंग्लैंड में अगले वर्ष यात्रा निकाली जाएगी. बताया कि 17 दिसंबर को यह यात्रा मेरठ में प्रवेश करेगी और जिले भर में यात्रा निकलेगी. उन्होंने कहा कि इसमें उनके साथ सभी धर्मों के लोग शामिल रहते हैं. सभी सनातन को मानने वाले इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. आचार्य शिवाकांत महाराज ने कहा कि जिस तरह का माहौल अयोध्या में किसी पर्व पर होता है, इस यात्रा के दौरान वही झलक मेरठ में देखने को मिलेगी.
अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित शिवाकांत महाराज ने बताया कि कानपुर के कल्याणपुर मकड़ी खेड़ा से सनातन यात्रा की शुरुआत पिछले माह हुई. वह कहते हैं कि पूरे भारत को सनातनमय बनाना है. इसी उद्देश्य से यह यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने बताया कि हाल ही में इंग्लैंड के प्रवास से वह लौटे हैं. एक माह वहां रहकर जन-जन तक सनातन को पहुंचाने का उन्होंने प्रयास किया. बताया कि वहां के परिवारों ने भी स्वेच्छा से सनातन को स्वीकार किया है. वहां के हर शहर में यात्रा निकाली जाएगी. उसके लिए वहां उनके अनुयायी तैयारी में जुट गए हैं.
उन्होंने कहा कि योगी राज है, उन्हें कोई डर नहीं है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों उनकी सनातन यात्रा में हिंदू भाई के साथ ही मुस्लिम भाई भी साथ में चल रहे थे, जो कुछ लोगों को सम्भवतया अच्छा नहीं लगा होगा. उनको सनातन संस्कृति से आपत्ति रही होगी, जिसकी वजह से सिर कलम करने की धमकी दी गई थी. उस मामले में कुछ लोग गिरफ्तार भी हो गए हैं. वह कहते हैं कि जहां पर योगी महाराज का राज है और पीएम मोदी हैं तो वहां पर उन्हें कोई खतरा नहीं है.