उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: रोडवेज बसों के चालक और परिचालकों का होगा कोरोना टेस्ट - कोरोना वायरस का जांच

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार को भैसाली बस डिपो के चालक और परिचालकों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. बस डिपो के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से रोडवेज प्रशासन काफी अलर्ट दिखाई दे रहा है. वहीं एआरएम का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आने के बाद से बस अड्डे पर सुरक्षा अधिक बढ़ा दी गई है.

meerut news in hindi
रोडवेज बसों के चालक और परिचालकों

By

Published : Jun 17, 2020, 7:22 PM IST

मेरठ: जिले के भैसाली बस डिपो के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रोडवेज प्रशासन में हड़कंप मचा है. बुधवार को उन सभी बस चालक और परिचालकों के सैंपल लिए गए जो प्रवासी श्रमिकों को बसों से उनके जनपदों तक छोड़ने के लिए ड्यूटी पर थे.

चालक और परिचालक का होगा कोरोना टेस्ट
भैसाली डिपो का एक टीआई बीते सप्ताह कोरोना पॉजिटिव मिला था, जिसके बाद उसके साथ के कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. बुधवार को रोडवेज प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भैसाली बस अड्डे पर ही बुला लिया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बस अड्डे पर मौजूद बस चालक और परिचालकों के सैंपल लिए. सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही उनके निगेटिव या पॉजिटिव होने का पता चलेगा.

अन्य कर्मचारियों का भी लिया गया सैंपल
पहले चरण में रोडवेज के उन चालक और परिचालकों के सैंपल लिए जा रहे हैं, जो 1 जून से प्रवासी श्रमिकों को उनके जनपदों तक पहुंचाने के दौरान ड्यूटी पर थे. बस चालक और परिचालक के अलावा बस अड्डे के अन्य कर्मचारियों की भी जांच कराई जाएगी. सभी कर्मचारियों से कहा गया है कि जब तक कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं आती वह खुद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करें. अगर किसी कर्मचारी को शुरुआती लक्षण दिखाई देते हैं तो उस कर्मचारी को तुरंत सूचना देने के लिए कहा गया है. इससे समय से जांच के बाद इलाज शुरू कराया जा सके.

एक टीआई के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बस अड्डे पर और अधिक सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मास्क और सैनिटाइजर आदि का इस्तेमाल कर्मचारी की तरफ से किया जा रहा है. बस अड्डे पर बाहर से आने वाले यात्रियों पर भी नजर रखी जा रही है. सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराए जा रहे हैं. सीएमओ डॉ. राजकुमार से सभी कर्मचारियों के टेस्ट कराने की बात की गई थी. बुधवार को उन्होंने अपनी टीम भेज दी. यहां बस चालक और परिचालकों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किये गए हैं.
राजेश कुमार, एआरएम, भैसाली डिपो

ABOUT THE AUTHOR

...view details