मेरठ:जिले में एक ही आईएमईआई नंबर से 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन संचालित हो रहे हैं. साइबर सेल की जांच में मामला सही पाए जाने पर मोबाइल कंपनी के खिलाफ थाना मेडिकल में केस दर्ज कराया गया है. एडीजी मेरठ जोन का कहना है कि इसकी टेक्निकल जांच की जा रही है और कंपनी के अधिकारियों से भी बात की जा रही है.
एक ही आईएमईआई नंबर 13 हजार से अधिक मोबाइल नंबर पर चलते पाए जाने का मामला उस वक्त पकड़ में आया, जब एडीजी मेरठ जोन के कार्यालय में तैनात सब इंस्पेक्टर ने अपना मोबाइल खराब होने पर ठीक करने के लिए कंपनी के सर्विस सेंटर पर दिया. मोबाइल वापस मिलने के बाद जब उसमें फिर से प्रॉब्लम आई तब उन्हें शक हुआ. उन्होंने जोन कार्यालय में तैनात साइबर सेल को अपने मोबाइल की जांच करने के लिए कहा, जिसमें उनका आईएमईआई नंबर 13 हजार से भी अधिक मोबाइल फोनों में चलता मिला. मामला संज्ञान में आने के बाद एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने मेरठ जिले की साइबर सेल को इसकी जांच कर सही जानकारी करने के लिए कहा. जिले की साइबर सेल की जांच में भी एक ही आईएमईआई नंबर 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन पर चलने की पुष्टि हुई.