उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाहिद मंजूर की विधायकी पर मंडरा रहा खतरा! कोर्ट से याचिका खारिज होने पर कही ये बात... - सत्यवीर त्यागी भाजपा

मेरठ के किठौर से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के विधायकी पर खतरा मंडरा रहा है. 2022 विधानसभा चुनाव हारने के बाद पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद हाइकोर्ट ने किठौर विधायक को बड़ा झटका दिया है.

Samajwadi Party MLA Shahid Manzoor
Samajwadi Party MLA Shahid Manzoor

By

Published : Apr 11, 2023, 1:39 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 5:31 PM IST

मेरठ के किठौर से समाजवादी पार्टी के विधायक शाहिद मंजूर से ईटीवी भारती की खास बातचीत

मेरठः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर पिछले काफी समय से अलग-अलग मामलों के चलते सुर्खियों में हैं. कभी अलाया अपार्टमेंट मामले को लेकर, तो कभी माफिया अतीक के साथ उनकी फोटो वायरल होने को लेकर. लेकिन, ताजा मामला उनकी विधायकी से जुड़ा हुआ है. 2022 विधानसभा चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी और पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी ने चुनाव हारने के बाद सपा विधायक की विधायकी को हाइकोर्ट मे चुनौती दी थी. उन्होंने कहा था कि चुनाव परिणाम सही नहीं है. पिछले गुरुवार को शाहिद मंजूर के एडवोकेट की तरफ से हाईकोर्ट में दायर एक प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया गया. इसमें कहा गया था कि पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी की याचिका सुनावई योग्य नहीं है.

इस मामले को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि इलेक्शन का काम कई चरणों में पूरा होता है. पहले चरण में यही प्रक्रिया होती है कि जो वोट बना है, वह लीगल है या नहीं. इसके लिए इलेक्शन कमीशन से तारीख तय होती है. इसमें निर्धारित तारीख तक वोट बनवाने और अगर किसी को आपत्ति है, तो उसे फिर तय तिथि तक आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.

मंजूर ने कहा कि वोटर लिस्ट प्रकाशित होने के बाद भी यह विकल्प होता है कि गलत वोट अगर बनाया गया है, तो उसे भी कैंसिल कराया जा सकता है. डीएम, एसएसपी नहीं सुन रहे, तो उसके लिए एक मंच है, जहां अपनी बात रखी जा सकती है. शिकायत की जा सकती है. इसके बावजूद भी जब वोट पड़ता है, तो भी वहां हर दल के एजेंट होते हैं. तब भी गलत वोट कैसे पकड़ सकते हैं? उन्होंने कहा कि इसी तरह बूथ कैप्चरिंग का मामला है, तो उसकी भी शिकायत होती है. निश्चित ही इलेक्शन दोबारा होते हैं. यह कुछ आधार हैं, जिससे चुनाव को चुनौती दी जा सकती है. पूर्व मंत्री ने कहा कि उनके प्रतिद्वंदी की तरफ से रिट फाइल की गई थी.

चुनाव की वैधता को चुनौतीःदरअसल किठौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक और उनके प्रतिद्वंदी सत्यवीर त्यागी ने 2022 विधानसभा चुनाव हारने के बाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. शाहिद मंजूर के विधायक चुने जाने के बाद पूर्व विधायक ने उनकी चुनाव की वैधता को चुनौती दी थी. सत्यवीर त्यागी ने कुछ तथ्यों के साथ हाईकोर्ट से कहा कि किठौर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव परिणाम सही नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया था कि प्रशासन की गड़बड़ी से उनकी हार हुई है. किठौर विधानसभा क्षेत्र में हजारों मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया था.

इसके बाद हाईकोर्ट ने विधायक शाहिद मंजूर को नोटिस जारी कर दिया था. मामले को लेकर विधायक शाहिद मंजूर के वकीलों की तरफ से हाईकोर्ट में पक्ष रखा गया कि चुनाव की वैधता को चुनौती दिए जाने की याचिका स्वीकार योग्य नहीं है. मामले में सुनवाई करते हुए बीते गुरुवार को हाईकोर्ट ने एक आदेश जारी किया और शाहिद मंजूर का प्रार्थना पत्र को खारिज कर दिया. अब पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी के याचिका पर सुनवाई जारी रहेगी.

छात्र-छात्राओं को नहीं मिल रही स्कॉलरशिपःईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप नहीं मिल पा रही है. यह बेहद चिंता का विषय है. छात्र-छात्राएं परेशान हैं, लेकिन सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है. सभी छात्रों को स्कॉलरशिप कैसे मिलेगी एक बड़ा सवाल है. वहीं, आवारा पशुओं को लेकर उन्होंने कहा कि सड़कों पर घूम रहे गोवंशों की समस्या को लेकर सरकार की तरफ से घोषणा की गई थी कि बेसहारा गोवंश सड़कों पर नहीं घूमेंगे.

मुख्यमंत्री की तरफ से जिलों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए थे कि निराश्रित गोवंशों को सही जगह पर पहुंचाया जाएगा. लेकिन, अब भी सड़कों पर गोवंश खुलेआम घूम रहे हैं. इनके चारे-पानी के लिए सरकार को समुचित इंतजाम किया जाना चाहिए, वरना भूख से बेसहारा जानवरों को मरना पड़ेगा. प्रदेश के किसानों को लेकर किठौर विधायक ने कहा कि बेमौसम बारिश और आंधी-तूफान ने किसान के सामने संकट खड़ा कर दिया है, लेकिन इन्हें कोई पैकेज नहीं मिला. गन्ना किसानों को काफी समय इंतजार कर रहे हैं कि सरकार गन्ना मूल्य में वृद्धि करे, तो कुछ राहत मिले.

ये भी पढ़ेंःजब मायावती सरकार में राजा पर लगा था पोटा, तब भानवी बनी थीं ढाल

Last Updated : Apr 11, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details